1 September 2025: सितंबर की शुरुआत के साथ ही आम लोगों की जिंदगी से जुड़े कई बड़े बदलाव लागू हो गए हैं। इनकम टैक्स रिटर्न भरने की अंतिम तारीख से लेकर आधार अपडेट, बैंक एफडी, क्रेडिट कार्ड और डाक विभाग तक कई नियम ऐसे हैं, जिनका असर सीधे आपकी जेब और सुविधाओं पर पड़ेगा। अगर आपने समय रहते जरूरी काम पूरे नहीं किए तो आगे चलकर दिक्कत उठानी पड़ सकती है।