LPG Cylinder Price Cut 1 July 2025: मोदी सरकार ने आम लोगों को 1 जुलाई को राहत दी है। सरकार ने एलीपीजी सिलेंडर के दाम घटा दिये हैं। सरकार ने सिलेंडर के दाम 58.50 रुपये रुपये तक कम किये हैं। ये दाम सरकार ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर पर घटाये हैं। हालांकि, घरेलू रसोई गैस सिलेंडर यानी 14.2 किलो वाले सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। कमर्शियल सिलेंडर के दाम बढ़ने का असर होटलों, रेस्टोरेंट्स और छोटे कारोबारियों के कारोबार पर होगा।