आज से बदल गए हैं ये 5 नियम, कहीं जेब को मिलेगी राहत, तो कहीं खर्च होगा पैसा

Rule Changed from 1st May 2024: हर महीने की पहली तारीख को आपके घर के बजट, बैंक और पैसों से जुड़े कई नियमों में बदलाव आता है। आज 1 मई से कई नये नियम लागू हो गए हैं, जिसमें कई जगह आम लोगों को पैसे बच जाएंगे और कहीं बटुआ जल्दी खाली हो जाएगा

अपडेटेड May 01, 2024 पर 9:38 AM
Story continues below Advertisement
Rule Changed from 1st May 2024: हर महीने की पहली तारीख को आपके घर के बजट, बैंक और पैसों से जुड़े कई नियमों में बदलाव आता है।

Rule Changed from 1st May 2024: हर महीने की पहली तारीख को आपके घर के बजट, बैंक और पैसों से जुड़े कई नियमों में बदलाव आता है। आज 1 मई से कई नये नियम लागू हो गए हैं, जिसमें कई जगह आम लोगों को पैसे बच जाएंगे और कहीं बटुआ जल्दी खाली हो जाएगा। मोदी सरकार ने LPG गैस सिलेंडर के दाम घटा दिये हैं। देश के तीन बड़े बैंकों Yes Bank, ICICI Bank और IDFS First Bank ने अपने सेविंग अकाउंट और कार्ड के नियम आज से बदल दिये हैं। इन बैंकों की सर्विस महंगी हो गई है। साथ ही गलती करने पर चार्ज भी बढ़ गया है। आइए जानते हैं आज से लागू इन नए नियमों के बारे में।

मोदी सरकार ने सस्ता किया LPG सिलेंडर

ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतें 20 रुपये तक कम कर दी है। 14.2 किलो वाले घरेलू सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने आज से 19 किलो वाले कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम 20 रुपए तक कम कर दिये हैं। दिल्ली में सिलेंडर के दाम अब 19 रुपए घटकर 1745.50 रुपए हो गए हैं। कोलकाता में सिलेंडर के रेट 20 रुपए तक कम हुए। अब यहां सिलेंडर 1859 रुपए में मिलेगा। मुंबई में सिलेंडर 19 रुपए कम होकर 1698.50 रुपये में मिलेगा। चेन्नई में सिलेंडर 1911 रुपए का हो गया है।


Yes Bank के नए नियम

Yes Bank बैंक की वेबसाइट के मुताबिक कि सेविंग्स अकाउंट्स के अलग-अलग वैरिएंट्स के मिनिमम एवरेज बैलेंस (MAB) आज से बदल गया है। अकाउंट प्रो मैक्स में मिनिमम एवरेज बैलेंस 50,000 रुपये होगा। मैक्सिमम चार्ज के लिए 1,000 रुपये की सीमा होगी। सेविंग अकाउंट प्रो प्लस, Yes Essence SA और YES Respect SA में अब मिनिमम बैलेंस 25,000 रुपये है। इस अकाउंट के लिए चार्जेट की मैक्सिमम सीमा 750 रुपये हो गई है। Saving Account PRo में अब मिनिमम बैलेंस 10,000 रुपये होगा। चार्जेस के लिए मैक्सिमम 750 रुपये की सीमा होगी। ये नियम 1 मई से लागू हो जाएंगे।

ICICI बैंक के नए नियम

ICICI Bank के सर्विस और चार्जेस आज से बदल गए हैं। डेबिट कार्ड की सालाना फीस 200 रुपये कर दी है। ग्रामीण इलाकों के लिए यह 99 रुपये सालाना है। एक साल में 25 पन्ने (Leaves) वाली चेक बुक के लिए कोई चार्ज नहीं लगेगा। उसके बाद चेक के हर पन्ने (leaf) के लिए 4 रुपये चुकाने होंगे। IMPS के ट्रांजेक्शन अमाउंट पर चार्ज लगेगा। यह 2.50 से 15 रुपये प्रति ट्रांजेक्शन के बीच होगा। ये आपके अमाउंट पर निर्भर करता है।

IDFC फर्स्ट बैंक के नए नियम

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के क्रेडिट कार्ड के जरिये यूटिलिटी बिल पेमेंट आज से महंगा हो गया है। बैंक अब 1 फीसदी सरचार्ज वसूलेगा। ये 20,000 रुपये से अधिक के अमाउंट पर होगा। टेलिकम्यूनिकेशन, इलेक्ट्रिसिटी, गैस, बिजली, इंटरनेट सर्विस, केबल सर्विस, पानी के बिल आदि पर असर पड़ सकता है जिसमें ज्यादा अमाउंट में ट्रांजेक्शन होता है। ये फर्स्ट प्राइवेट क्रेडिट कार्ड, एलआईसी क्लासिक क्रेडिट कार्ड और एलआईसी सेलेक्ट क्रेडिट कार्ड जैसे कार्ड पर ये लागू नहीं होगा। एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस सर्विस में भी कटौती हो गई है।

बैंक हॉलिडे

देश में मई के महीने में 12 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं। इसमें रविवार, दूसरे और चौथे शनिवार की छुट्टी शामिल है। देश में लोकसभा चुनावों के कारण भी कई राज्यों में बैंक बंद रहने वाले हैं।

Bank Holiday on 1st May 2024: आज इन 12 राज्यों में बंद रहेंगे बैंक, चेक करें RBI की छुट्टियों की लिस्ट

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: May 01, 2024 9:38 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।