LPG Gas Cylinder Price Hike : पेट्रोल और डीजल की ऊंची कीमतों से परेशान लोगों को एक और झटका लगा है। 17 अगस्त को पेट्रोलियम कंपनियों ने घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर (LPG Gas Cylinder) की कीमतों में इजाफा कर दिया। देश की राष्ट्रीय राजधानी में 14.2 किलोग्राम के नॉन-सब्सिडी वाले एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत 25 रुपये बढ़ा दी है। अब दिल्ली में गैस सिलेंडर की कीमत 859.50 रुपये हो गई है। इससे पहले कंपनियों ने 1 जुलाई को सिलेंडर की कीमत में 25 रुपये बढ़ाये थे।
राजधानी में 14.2 किलोग्राम गैस सिलेंडर की कीमत 859.50 रुपये हो गई है। कोलकाता में 861 रुपये से बढ़कर 886 रुपये, चेन्नई में 875.50 रुपये, यूपी के लखनऊ शहर में 897.50 रुपये अब 14.2 किलोग्राम वाले नॉन सब्सिडी वाले सिलेंडर के चुकाना होगा। वहीं, गुजरात के अहमदाबाद में सिलेंडर 866.50 रुपये का हो गया है।
इन नंबर पर बुक कर सकते हैं LPG सिलेंडर
इंडेन का LPG सिलेंडर बुक करने के लिए 8454955555 नंबर पर मिस्ड कॉल करें। इसके अतिरिक्त आप व्हाट्सएप के से भी सिलेंडर बुक कर सकते हैं। रीफिल टाइप कर आप 7588888824 नंबर पर मैसेज करना होगा।
सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें।