LPG सिलेंडर पर ग्राहकों को मिलेगी 300 रुपये की सब्सिडी, 12 सिलेंडर पर उठा सकते हैं फायदा

LPG Gas Cylinder Ujjwala scheme: करेंट फाइनेंशियल ईयर यानी अप्रैल 2024 से मार्च 2025 तक करोड़ों लोगों को एलपीजी सिलेंडर पर सब्सिडी मिलेगी। ये सब्सिडी प्रति सिलेंडर 300 रुपये होगी और इसका फायदा सिर्फ 12 सिलेंडर पर ही मिलेगा

अपडेटेड Apr 15, 2024 पर 5:53 PM
Story continues below Advertisement
LPG Gas Cylinder Ujjwala scheme: अप्रैल 2024 से मार्च 2025 तक करोड़ों लोगों को एलपीजी सिलेंडर पर सब्सिडी मिलेगी।

LPG Gas Cylinder Ujjwala scheme: करेंट फाइनेंशियल ईयर यानी अप्रैल 2024 से मार्च 2025 तक करोड़ों लोगों को एलपीजी सिलेंडर पर सब्सिडी मिलेगी। ये सब्सिडी प्रति सिलेंडर 300 रुपये होगी और इसका फायदा सिर्फ 12 सिलेंडर पर ही मिलेगा। आम लोगों को सरकार की योजना से जुड़ने के लिए उज्ज्वला योजना से जुड़ना होगा। आपको बता दें कि उज्ज्वला योजना के तहत 9 करोड़ से ज्यादा लोग जुड़े हुए हैं।

उज्जवला योजना

दरअसल, पिछले मार्च में केंद्र सरकार ने उज्ज्वला योजना के तहत गरीब महिलाओं को मिलने वाली सब्सिडी 300 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़ाने का ऐलान किया था। यह सब्सिडी पहले मार्च 2024 तक थी, जिसे अब 31 मार्च 2025 तक बढ़ा दिया गया। सब्सिडी का पेमेंट सीधे लाभार्थियों के बैंक खाते में किया जाता है। केंद्र सरकार मई 2022 में उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को 200 रुपये प्रति सिलेंडर की सब्सिडी देती थी, जिसे अक्टूबर 2023 में बढ़ाकर 300 रुपये कर दिया। यह सब्सिडी सालाना 12 LPG सिलेंडर पर मिलता है। इसका फायदा देश के 10 करोड़ परिवारों को मिल रहा है।


2016 में शुरू हई थी उज्जवला योजना

सरकार ने ग्रामीण और वंचित गरीब परिवारों को स्वच्छ खाना पकाने का ईंधन एलपीजी देने के लिए सरकार ने वयस्क महिलाओं को बिना किसी जमा राशि के एलपीजी कनेक्शन देने के लिए योजना शुरू की थी। सरकार ने मई 2016 में प्रधान मंत्री उज्ज्वला योजना (LPG) शुरू की है। लाभार्थियों को गैस कनेक्शन मुफ्त प्रदान किए गए लेकिन उन्हें पहले बाजार मूल्य पर LPG गैस सिलेंडर लेना पड़ता है, सरकार बाद में 300 रुपये की सब्सिडी देती है।

Ram Navami: 16 या 17 अप्रैल कब है रामनवमी? ये है शुभ मुहूर्त का समय और पूजा की विधि

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Apr 15, 2024 5:53 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।