Maha Kumbh Mela 2025 News: 45 दिनों तक चले महाकुंभ के समापन के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार (27 फरवरी) को प्रयागराज पहुंचे। इस दौरान सीएम योगी महाकुंभ में लगे सफाई कर्मचारियों और स्वास्थ्य कर्मियों को 10,000 रुपये का बोनस देने की घोषणा की। साथ ही उन्होंने कहा कि यूपी सरकार यह सुनिश्चित करने जा रही है कि अप्रैल से सफाई कर्मियों को 16,000 रुपये का न्यूनतम सैलरी दिया जाएगा। इस दौरान योगी ने महाकुंभ नगर के अरैल घाट पर सफाईकर्मियों के साथ मिलकर सफाई की। साथ ही गंगा तट पर मंत्रियों के साथ श्रमदान किया। सीएम ने अन्य मंत्रियों के साथ सफाई कर्मचारियों के साथ लंच किया।