Get App

Maha Kumbh 2025: सफाई कर्मचारियों को सीएम योगी का बड़ा सौगात, ₹10,000 बोनस और सैलरी 16,000 रुपये करने का ऐलान

Maha Kumbh Mela 2025 News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार(27 फरवरी) सुबह महाकुंभ 2025 की औपचारिक समापन के लिए प्रयागराज पहुंचे। इस दौरान उन्होंने महाकुंभ नगर के अरैल घाट पर सफाईकर्मियों के साथ मिलकर सफाई की। साथ ही गंगा तट पर मंत्रियों के साथ श्रमदान किया। वहीं, इस दौरान महाकुंभ के सफाई कर्मचारियों के लिए कई बड़े ऐलान किए

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Feb 27, 2025 पर 4:44 PM
Maha Kumbh 2025: सफाई कर्मचारियों को सीएम योगी का बड़ा सौगात, ₹10,000 बोनस और सैलरी 16,000 रुपये करने का ऐलान
Maha Kumbh Mela 2025 News: सीएम योगी आदित्यनाथ ने अन्य मंत्रियों के साथ सफाई कर्मचारियों के साथ दोपहर का भोजन किया

Maha Kumbh Mela 2025 News: 45 दिनों तक चले महाकुंभ के समापन के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार (27 फरवरी) को प्रयागराज पहुंचे। इस दौरान सीएम योगी महाकुंभ में लगे सफाई कर्मचारियों और स्वास्थ्य कर्मियों को 10,000 रुपये का बोनस देने की घोषणा की। साथ ही उन्होंने कहा कि यूपी सरकार यह सुनिश्चित करने जा रही है कि अप्रैल से सफाई कर्मियों को 16,000 रुपये का न्यूनतम सैलरी दिया जाएगा। इस दौरान योगी ने महाकुंभ नगर के अरैल घाट पर सफाईकर्मियों के साथ मिलकर सफाई की। साथ ही गंगा तट पर मंत्रियों के साथ श्रमदान किया। सीएम ने अन्य मंत्रियों के साथ सफाई कर्मचारियों के साथ लंच किया।

मुख्यमंत्री योगी ने भोजन के बाद महाकुंभ में काम करने वाले प्रत्येक स्वच्छता कर्मी के लिए 10,000 रुपये अतिरिक्त बोनस देने की घोषणा की। साथ ही उन्होंने कहा कि स्वच्छताकर्मियों को भुगतान के लिए एक कॉरपोरेशन गठित किया जाएगा। यह अप्रैल माह से प्रत्येक स्वच्छता कर्मी को 16,000 रुपये प्रतिमाह सैलरी का भुगतान करेगा।

उन्होंने कहा, "न्यूनतम मजदूरी से केवल सफाईकर्मियों को नही, बल्कि स्वास्थ्य कर्मियों को भी इस व्यवस्था से जोड़ा जाएगा। इसके अलावा, स्वास्थ्य कर्मी, सफाई कर्मी और अन्य कर्मचारियों को पांच लाख रुपये तक की स्वास्थ्य बीमा का लाभ दिया जाएगा।"

मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने स्वच्छता और स्वास्थ्य कर्मियों के सम्मान के लिए आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, "महाकुंभ में 66 करोड़ 30 लाख श्रद्धालु आए, जिसमें अपहरण, लूट, छेड़छाड़ और दुष्कर्म की कोई घटना नहीं हुई।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें