Mahakumbh 2025: महाकुंभ जाने वाले यात्रियों को सिर्फ 59 रुपये में इंश्योरेंस मिल रहा है। फोनपे ने 13 जनवरी से 26 फरवरी 2025 तक प्रयागराज उत्तर प्रदेश में आयोजित होने वाले महा कुंभ मेला में भाग लेने वाले यात्रियों के लिए इंश्योरेंस प्लान लॉन्च किया है। इस योजना के तहत मेडिकल इमरजेंसी, पर्सनल दुर्घटनाएं और यात्रा में होने वाली असुविधाओं के लिए कवरेज देता है। इस इंश्योरेंस प्लान की शुरुआत सिर्फ 59 रुपये से होगी।
इंश्योरेंस के टाइप - इस बीमा योजना में दो ऑप्शन मिलेंगे
ट्रेन या बस से यात्रा करने वालों के लिए - ₹59 प्रति यात्री।
फोनपे ने ICICI लोंबार्ड जनरल इंश्योरेंस के साथ साझेदारी में यह पॉलिसी पेश की है, जिससे विश्व के सबसे बड़े आध्यात्मिक संगठनों में से एक में भाग लेने वाले लोगों को फाइनेंशियल सुरक्षा मिलेगी।
अस्पताल में भर्ती और ओपीडी इलाज।
व्यक्तिगत दुर्घटना कवरेज।
चेक-इन बैगेज के नुकसान का मुआवजा।
यात्रा कैंसिलेशन और कनेक्टिंग फ्लाइट मिसिंग।
कैसे ले सकते हैं इंश्योरेंस
फोनपे ऐप खोलें और इंश्योरेंस सेक्शन पर जाएं।
महा कुंभ इंश्योरेंस चुनें।
प्रोडक्ट की जानकारी देंखे और खरीद लें।
योजना का चुनाव करें और सदस्यों की जानकारी भरें और पेमेंट कर दें।
फोनपे इंश्योरेंस ब्रोकिंग सर्विसेज के सीईओ विशाल गुप्ता ने कहा कि यह प्रस्ताव हमारे मिशन के अनुरूप है, जो अपने तरीके का नया और किफायती समाधान देगा। ICICI लोंबार्ड जनरल इंश्योरेंस के रिटेल और गवर्नमेंट चीफ आनंद सिंगही ने कहा कि इस पहल के साथ हम तीर्थयाताओं की सुरक्षा तय करना चाहते हैं। ताकि वे बिना किसी जोखिम के महाकुंभ की आध्यात्मिक यात्रा पर ध्यान केंद्रित कर सकें।