Maharashtra Budget 2024: महाराष्ट्र सरकार ने राज्य के बजट में महिलाओं के लिए वित्तीय सहायता योजना की घोषणा की है। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री के साथ-साथ वित्त मंत्री की भी जिम्मेदारी संभाल रहे अजित पवार ने 28 जून को वित्त वर्ष 2024-25 के लिए महाराष्ट्र का बजट पेश किया। इसमें अन्य घोषणाओं के साथ-साथ 'मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन' स्कीम का भी ऐलान किया गया। स्कीम के तहत 21-60 वर्ष की महिलाओं को हर महीने 1500 रुपये की वित्तीय सहायता दी जाएगी।
यह स्कीम जुलाई 2024 से लागू की जाएगी। इस योजना का बजट 46000 करोड़ रुपये होगा। महाराष्ट्र के बजट में महिलाओं को ध्यान में रखते हुए कुछ अन्य घोषणाएं भी की गईं। महिलाओं के लिए 'पिंक ई-रिक्शा' योजना का भी ऐलान हुआ है। इस योजना के तहत 17 शहरों की 10,000 महिलाओं को रिक्शा खरीदने के लिए वित्तीय मदद दी जाएगी। इसके लिए बजट एलोकेशन 80 करोड़ रुपये होगा।
शुभमंगल विवाह योजना की रकम बढ़ी
इसके अलावा महाराष्ट्र सरकार ने महिलाओं के लिए शुभमंगल सामूहिक पंजीकरण विवाह योजना की रकम भी बढ़ा दी है। पहले लाभार्थी महिलाओं को 10,000 रुपये मिलते थे, अब 25,000 रुपये मिलेंगे। महाराष्ट्र सरकार का इस साल 25 लाख महिलाओं को लखपति बनाने का लक्ष्य है।
मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना
बजट पेश करने के दौरान पवार ने कई अन्य घोषणाएं भी कीं, जिनमें से एक ‘मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा’ योजना है। इस योजना के तहत 5 सदस्यों वाले परिवार को सालाना 3 मुफ्त गैस सिलेंडर मिलेंगे। यह भी ऐलान हुआ है कि राज्य में 44 लाख किसानों का बिजली बिल का बकाया माफ किया जाएगा। महाराष्ट्र में इस साल अक्टूबर में चुनाव होने वाले हैं।