जियो के बाद Bharti Airtel ने भी महंगे किए मोबाइल प्लान, 3 जुलाई से 21% तक बढ़ जाएंगी कीमतें

Bharti Airtel Tariff Hike: डेली 'डेटा प्लान' कैटेगरी में, 479 रुपये वाले प्लान के लिए कीमत 20.8 प्रतिशत बढ़ाकर 579 रुपये कर दी गई है। भारती एयरटेल का कहना है कि भारत में टेलिकॉम कंपनियों के लिए वित्तीय रूप से स्वस्थ बिजनेस मॉडल बनाने के लिए मोबाइल टेलिकॉम सर्विस का ARPU 300 रुपये से ऊपर होना चाहिए

अपडेटेड Jun 28, 2024 पर 1:39 PM
Story continues below Advertisement
एयरटेल ने अपने अनलिमिटेड 'वॉयस प्लान' की दरों में लगभग 11 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है।

Airtel Mobile Tariff Hike: टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने 27 जून को मोबाइल टैरिफ की कीमतों में वृद्धि की घोषणा की थी। अब 28 जून को भारती एयरटेल ने भी मोबाइल सर्विसेज की दरों में 10-21 प्रतिशत बढ़ोतरी की घोषणा की है। एयरटेल ने एक बयान में कहा कि मोबाइल सर्विसेज की नई दरें 3 जुलाई से लागू होंगी। भारती एयरटेल के मुताबिक, 'हमने यह सुनिश्चित किया है कि कम बजट वाले उपभोक्ताओं पर किसी भी तरह का बोझ न पड़े, इसके लिए शुरुआती स्तर के प्लान की कीमत में बहुत मामूली वृद्धि (70 पैसे प्रति दिन से कम) की गई है।''

भारती एयरटेल ने कहा कि भारत में टेलिकॉम कंपनियों के लिए वित्तीय रूप से स्वस्थ बिजनेस मॉडल बनाने के लिए मोबाइल टेलिकॉम सर्विस का एवरेज रेवेन्यू प्रति यूजर (ARPU) 300 रुपये से ऊपर होना चाहिए।

किस तरह के प्लान पर कितनी बढ़ोतरी


Airtel ने अपने अनलिमिटेड 'वॉयस प्लान' की दरों में लगभग 11 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। 3 जुलाई से 179 रुपये वाले प्लान की कीमत 199 रुपये, 455 रुपये वाले प्लान की कीमत 509 रुपये और 1,799 रुपये वाले प्लान की कीमत 1,999 रुपये हो जाएगी। डेली 'डेटा प्लान' कैटेगरी में, 479 रुपये वाले प्लान के लिए कीमत 20.8 प्रतिशत बढ़ाकर 579 रुपये कर दी गई है। 265 वाले प्लान की कीमत 299 रुपये और 299 रुपये वाले प्लान की कीमत 349 रुपये कर दी गई है। डेली डेटा एड ऑन प्लान्स की कीमत 3 जुलाई से 22 रुपये से शुरू होगी, जो अभी 19 रुपये से शुरू होती है। पोस्टपेड प्लान्स की कीमतें अब 449 रुपये से लेकर 1199 रुपये तक होंगी।

एयरटेल प्रीपेड प्लान्स की नई कीमतें

airtel plan

एयरटेल पोस्टपेड प्लान्स की नई कीमतें

airtel plan1

Reliance Jio Plans: जियो ने महंगे किये 19 प्लान, ये है पुरानी और नई रेट लिस्ट

हाल ही में मोबाइल रेडियोवेव्स सर्विसेज के लिए 96,000 करोड़ रुपये मूल्य की स्पेक्ट्रम नीलामी करीब 11,340 करोड़ रुपये की बोलियों के साथ समाप्त हुइ है। सरकार ने इस नीलामी में 800 मेगाहर्ट्ज, 900 मेगाहर्ट्ज, 1800 मेगाहर्ट्ज, 2100 मेगाहर्ट्ज, 2300 मेगाहर्ट्ज, 2500 मेगाहर्ट्ज, 3300 मेगाहर्ट्ज और 26 गीगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम बैंड की पेशकश की, जिसका बेस प्राइस 96,238 करोड़ रुपये है। नीलामी में रिलायंस जियो, भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने हिस्सा लिया। कहा जा रहा है कि भारती एयरटेल इस नीलामी में सबसे बड़ी बोलीदाता के रूप में उभरी है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।