Credit Cards

क्रेडिट कार्ड बेनेफिट्स में बड़े बदलाव! SBI, IDFC, Axis ग्राहकों को लगेगा झटका

SBI, IDFC First और Axis Bank ने अप्रैल 2025 से रिवॉर्ड्स और बेनेफिट्स में बड़े बदलाव किए हैं। क्या आपके कार्ड पर भी असर पड़ेगा? क्या अब माइलस्टोन बेनेफिट्स मिलेंगे? जानें नए नियम।

अपडेटेड Mar 25, 2025 पर 3:32 PM
Story continues below Advertisement
SBI Card, IDFC First Bank और Axis Bank अप्रैल 2025 से अपने कार्डधारकों के लिए रिवॉर्ड स्ट्रक्चर और बेनेफिट्स में बदलाव कर रहे हैं।

 

Credit Card Benefits Changes: अगर आप क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल पर रिवॉर्ड्स और बेनेफिट्स का फायदा उठाते हैं, तो आपके लिए बुरी खबर है। SBI Card, IDFC First Bank और Axis Bank अप्रैल 2025 से अपने कार्डधारकों के लिए रिवॉर्ड स्ट्रक्चर और बेनेफिट्स में बदलाव कर रहे हैं। इनमें रिवॉर्ड पॉइंट्स में कटौती, माइलस्टोन बेनेफिट्स को हटाना और कुछ खास सुविधाओं को बंद करना शामिल है। ये नए बदलाव अप्रैल 2025 से लागू होंगे।

SBI Card के ग्राहकों को झटका


SBI Card ने 1 अप्रैल 2025 से अपने कुछ लोकप्रिय क्रेडिट कार्ड्स पर रिवॉर्ड पॉइंट्स घटाने का ऐलान किया है। SimplyCLICK SBI Card यूजर्स को Swiggy पर अब सिर्फ 5X रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलेंगे, जो पहले 10X थे। हालांकि, Myntra, BookMyShow और Apollo 24|7 जैसे ब्रांड्स पर 10X रिवॉर्ड्स जारी रहेंगे।

Air India SBI Credit Card यूजर्स के लिए बदलाव और कड़े होंगे। Air India SBI Platinum Credit Card पर पहले हर ₹100 खर्च करने पर 15 रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते थे, जो अब घटकर सिर्फ 5 रह जाएंगे। इसी तरह Air India SBI Signature Credit Card के रिवॉर्ड पॉइंट्स 30 के बजाय सिर्फ 10 रह जाएंगे। इसका सीधा असर उन यात्रियों पर पड़ेगा, जो एयर इंडिया कार्ड्स से ट्रैवल बेनेफिट्स लेते थे।

IDFC First Bank ने किस कार्ड को बंद किया

IDFC First Bank 31 मार्च 2025 से Club Vistara Credit Card के माइलस्टोन बेनेफिट्स बंद कर देगा। हालांकि, ग्राहक 31 मार्च 2026 तक महाराजा पॉइंट्स कमा सकते हैं, लेकिन इसके बाद कार्ड को पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा। इसके अलावा, Club Vistara Silver Membership भी अब नहीं मिलेगी।

जो ग्राहक 31 मार्च 2025 के बाद अपना कार्ड रिन्यू करेंगे, उन्हें एक साल के लिए एनुअल फीस में छूट दी जाएगी। लेकिन जिन ग्राहकों को Vistara ट्रैवल बेनेफिट्स पसंद थे, उन्हें अब दूसरे विकल्प तलाशने होंगे।

Axis Bank के Vistara कार्ड्स पर भी पड़ेगा असर

Vistara के Air India में मर्जर के बाद Axis Bank ने भी अपने Vistara Credit Card बेनेफिट्स में बदलाव का फैसला किया है। 18 अप्रैल 2025 से इस कार्ड को रिन्यू करने वालों को एनुअल फीस तो नहीं देनी होगी, लेकिन कई अहम बेनेफिट्स को हटा दिया जाएगा।

अब ग्राहकों को Maharaja Club टियर मेंबरसशिप नहीं मिलेगी, और न ही वेलकम और माइलस्टोन टिकट वाउचर दिए जाएंगे। हालांकि, कार्ड से घरेलू और अंतरराष्ट्रीय ट्रांजैक्शन्स किए जा सकते हैं। मौजूदा बेनेफिट्स जैसे लाउंज एक्सेस, गोल्फ बेनेफिट्स और डाइनिंग ऑफर्स जारी रहेंगे।

महाराजा पॉइंट्स अब भी कमाए जा सकते हैं, लेकिन कुछ खास ट्रांजैक्शन्स पर अब रिवॉर्ड नहीं मिलेगा। इनमें रेंट पेमेंट, वॉलेट लोड, यूटिलिटी बिल पेमेंट, सरकारी सेवाएं, इंश्योरेंस प्रीमियम और ज्वेलरी या कीमती धातुओं की खरीद शामिल हैं।

यह भी पढ़ें : लोन गारंटर बनने से पहले समझ लें ये 7 जोखिम, नहीं तो जिंदगी भर पड़ेगा पछताना

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।