Get App

क्रेडिट कार्ड बेनेफिट्स में बड़े बदलाव! SBI, IDFC, Axis ग्राहकों को लगेगा झटका

SBI, IDFC First और Axis Bank ने अप्रैल 2025 से रिवॉर्ड्स और बेनेफिट्स में बड़े बदलाव किए हैं। क्या आपके कार्ड पर भी असर पड़ेगा? क्या अब माइलस्टोन बेनेफिट्स मिलेंगे? जानें नए नियम।

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 25, 2025 पर 3:32 PM
क्रेडिट कार्ड बेनेफिट्स में बड़े बदलाव! SBI, IDFC, Axis ग्राहकों को लगेगा झटका
SBI Card, IDFC First Bank और Axis Bank अप्रैल 2025 से अपने कार्डधारकों के लिए रिवॉर्ड स्ट्रक्चर और बेनेफिट्स में बदलाव कर रहे हैं।

 

Credit Card Benefits Changes: अगर आप क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल पर रिवॉर्ड्स और बेनेफिट्स का फायदा उठाते हैं, तो आपके लिए बुरी खबर है। SBI Card, IDFC First Bank और Axis Bank अप्रैल 2025 से अपने कार्डधारकों के लिए रिवॉर्ड स्ट्रक्चर और बेनेफिट्स में बदलाव कर रहे हैं। इनमें रिवॉर्ड पॉइंट्स में कटौती, माइलस्टोन बेनेफिट्स को हटाना और कुछ खास सुविधाओं को बंद करना शामिल है। ये नए बदलाव अप्रैल 2025 से लागू होंगे।

SBI Card के ग्राहकों को झटका

SBI Card ने 1 अप्रैल 2025 से अपने कुछ लोकप्रिय क्रेडिट कार्ड्स पर रिवॉर्ड पॉइंट्स घटाने का ऐलान किया है। SimplyCLICK SBI Card यूजर्स को Swiggy पर अब सिर्फ 5X रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलेंगे, जो पहले 10X थे। हालांकि, Myntra, BookMyShow और Apollo 24|7 जैसे ब्रांड्स पर 10X रिवॉर्ड्स जारी रहेंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें