Stock Market : 19 अगस्त को उतार-चढ़ाव भरे कारोबारी सत्र में भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स सपाट बंद हुए हैं। सेंसेक्स 12.16 अंक या 0.02 फीसदी गिरकर 80,424.68 पर और निफ्टी 31.50 अंक या 0.13 फीसदी बढ़कर 24,572.70 पर बंद हुआ। आज करीब 2462 शेयरों में तेजी आई, 1089 शेयरों में गिरावट आई और 101 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। निफ्टी में सबसे ज्यादा बढ़ने वाले शेयर हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, बीपीसीएल, श्रीराम फाइनेंस, टाटा स्टील और एलटीआईमाइंडट्री रहे। जबकि निफ्टी में सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयर एमएंडएम, बजाज ऑटो, एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक और एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस रहे।
