May Long Weekend 2025: बुद्ध पूर्णिमा के लॉन्ग वीकेंड में घूमने के लिए बेस्ट हैं ये 5 ऑप्शन, चेक करें डिटेल्स

May Long Weekend 2025: साल 2025 में मई महीने का पहला लॉन्ग वीकेंड आ गया है। सोमवार को बुद्ध पूर्णिमा के कारण कर्मचारियों लॉन्ग वीकेंड मिलेगा। हालांकि, भारत पाकिस्तान वार के कारण देश के कई राज्यों ने कर्मचारियों की छुट्टी को कैंसिल कर दिया है

अपडेटेड May 09, 2025 पर 6:32 PM
Story continues below Advertisement
May Long Weekend 2025: साल 2025 में मई महीने का पहला लॉन्ग वीकेंड आ गया है।

May Long Weekend 2025: साल 2025 में मई महीने का पहला लॉन्ग वीकेंड आ गया है। सोमवार को बुद्ध पूर्णिमा के कारण कर्मचारियों लॉन्ग वीकेंड मिलेगा। हालांकि, भारत पाकिस्तान वार के कारण देश के कई राज्यों ने कर्मचारियों की छुट्टी को कैंसिल कर दिया है। कई राज्यों में स्कूलों की समर वेकेशन शुरू हो चुकी है। ऐसे में अगर आप घूमने का प्लान कर रहे हैं तो यहां आपको कुछ सेफ ऑप्शन बता रहे हैं।

मई में लॉन्ग वीकेंड

10 मई – शनिवार

11 मई – रविवार


12 मई – बुद्ध पूर्णिमा के कारण सोमवार को बंद रहेंगे बैंक।

बुद्ध पूर्णिमा के लॉन्ग वीकेंड में भारत में घूमने के लिए कई सुरक्षित और सुंदर जगहें हैं जहां आप शांति, प्रकृति और संस्कृति का आनंद ले सकते हैं। नीचे कुछ सेफ और फेमस जगहों के ऑप्शन बताए गए हैं।

1. हरिद्वार ऋषिकेश (उत्तराखंड)

क्यों जाएं: आध्यात्मिक वातावरण, गंगा आरती, रिवर राफ्टिंग

सुरक्षा: पर्यटकों के लिए सुरक्षित, स्थानीय पुलिस और टूरिज्म सुविधाएं एक्टिव

बोनस: योग, ध्यान और पहाड़ी सुंदरता

2. गोवा

क्यों जाएं: समुद्र किनारे एंजॉय करने का प्लान

सुरक्षा: सिंगल यात्रियों और परिवारों के लिए सेफ

बोनस: बीच और रेस्टोरेंट

3. शिलांग (मेघालय)

क्यों जाएं: शांत हिल स्टेशन, झरने और हरियाली

सुरक्षा: उत्तर-पूर्व में सबसे सुरक्षित स्थलों में एक

बोनस: क्लीन एयर और ट्रैफिक फ्री अनुभव

4. सांची (मध्य प्रदेश)

क्यों जाएं: बौद्ध स्तूप और ऐतिहासिक स्थल

सुरक्षा: शांत और कम भीड़-भाड़ वाला स्थल

बोनस: बुद्ध पूर्णिमा पर विशेष कार्यक्रम

5. पुडुचेरी (तमिलनाडु)

क्यों जाएं: समंदर किनारे शांति, फ्रेंच आर्किटेक्चर

सुरक्षा: महिलाओं और फैमिली ट्रैवल के लिए सुरक्षित

बोनस: ऑरोविल और योग रिट्रीट

और कौनसे हैं बेस्ट ऑप्शन

अगर आप धार्मिक और शांत वातावरण चाहते हैं तो बोधगया (बिहार) भी एक बढ़िया विकल्प है, लेकिन वहां थोड़ी भीड़ हो सकती है। आपका बजट, यात्रा के साधन और मौसम के अनुसार इनमें से किसी को चुन सकते हैं।

Investment Tips: फिलहाल सिर्फ 3 बातों का रखेंगे ध्यान तो आपका पैसा नहीं डूबेगा

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: May 09, 2025 6:18 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।