मोदी सरकार ने करीब 32.39 करोड़ लोगों के अकाउंट में ब्याज का पैसा ट्रांसफर कर दिया है। पिछले काफी समय से लोग इंटरेस्ट ट्रांसफर होने का इंतजार कर रहे थे। अब ये ब्याज कर्मचारियों के ईपीएफ अकाउंट में जुड़ गया है। दरअसल, इस साल कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने देश के करोड़ों कर्मचारियों को बड़ी राहत दी है। आमतौर पर जहां हर साल EPF ब्याज अगस्त या सितंबर में क्रेडिट किया जाता है, वहीं इस बार जुलाई की शुरुआत में ही अकाउंट में ब्याज जोड़ दिया गया है। यह EPFO के लिए एक और बड़ा ऑपरेशनल माइलस्टोन माना जा रहा है। एक बार आप भी अपने ईपीएफ अकाउंट की पासबुक खोलकर चेक कर लीजिए कि पीएफ पर ब्याज आया या नहीं?
32.39 करोड़ अकाउंट में आया ब्याज?
केंद्रीय श्रम मंत्री मनसुख मांडविया के अनुसार फाइनेंशियल ईयर 2024-25 के लिए अब तक 13.88 लाख संस्थानों के तहत आने वाले 33.56 करोड़ खातों में से 32.39 करोड़ अकाउंट में ब्याज जोड़ा जा चुका है। यानी 99.9% संस्थानों और 96.51% खातों में काम पूरा हो चुका है। पिछले साल की तुलना में यह काफी बेहतर है, क्योंकि उस समय इस तारीख तक केवल 86% खातों में ही ब्याज आया था।
जनवरी 2025 में EPFO ने घोषणा की थी कि 2023-24 के लिए EPF ब्याज दर 8.15% ही रहेगी। यह दर पिछले 5 सालों से लगभग स्थिर बनी हुई है। EPFO में हर साल लगभग 10 लाख करोड़ रुपये का निवेश होता है और अब इसके कुल संपत्ति (Assets under Management) 17 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा हो चुकी है। यह दुनिया की सबसे बड़ी पेंशन योजनाओं में से एक बन चुका है।
इस बार प्रोसेसिंग इतनी तेज कैसे हुई?
EPFO ने इस बार ब्याज तेजी से जोड़ने के लिए कई तकनीकी और प्रशासनिक कदम उठाए। UAN, बैंक और नियोक्ता के रिकॉर्ड आपस में बेहतर तरीके से जुड़े, जिससे प्रक्रिया आसान हो गई। ऑटोमेशन और ज्यादा स्टाफ के साथ काम को तेजी से निपटाया गया। साथ ही ऑटोमेटिक टूल्स से मैनुअल प्रोसेसिंग घटाई गई। मार्च अंत तक सभी नियोक्ताओं को रिकॉर्ड अपडेट करने की डेडलाइन दी गई, जिससे सटीकता और समय पर जानकारी मिली। लाइव डैशबोर्ड के जृरिए रोज़ाना काम की निगरानी की जा रही थी।
EPF अकाउंट होल्डर्स को क्या हुए फायदे
जल्दी पासबुक अपडेट - अब खाताधारक पहले की तुलना में जल्दी अपना ब्याज देख सकते हैं।
फाइनेंशियल प्लानिंग हुई आसान - ब्याज की जानकारी जल्दी मिलना टैक्स प्लानिंग, निवेश या लोन लेने के लिए फायदेमंद हो रही है।
भरोसे में बढ़ोतरी - EPFO की तेज सर्विस से लोगों का भरोसा बढ़ रहा है। इससे लोगों का पैसा सेफ और सर्विस ट्रांसपेरेंट हो रही है।
View Passbook पर क्लिक करें।
UAN और पासवर्ड से लॉगिन करें।
पासबुक में ब्याज की जानकारी देखें।
EPFO सर्विस में जाकर पासबुक देखें।
011-22901406 पर रजिस्टर्ड मोबाइल से मिस्ड कॉल दें।
SMS के जरिये बैलेंस मिलेगा
ईपीएफ अकाउंट में ब्याज नहीं आया तो क्या करें?
EPFO हेल्पलाइन 1800118005 पर संपर्क करें।
या अपनी कंपनी के HR या पे रोल विभाग से बात करें। कई बार डेटा अपलोड नहीं होने की वजह से देरी होती है।