Mumbai real estate prices: भारत के बड़े महानगरों में आवासीय संपत्तियों की कीमतें हाल के महीनों में तेजी से बढ़ी हैं। मुंबई अब भी देश का सबसे महंगा रियल एस्टेट बाजार बना हुआ है। मुंबई में घर खरीदने के लिए खरीदारों को बड़ा बजट प्लान करना पड़ता है। 3BHK, 2BHK या स्टूडियो अपार्टमेंट का बजट लोकेशन, प्रॉपर्टी की उम्र, साइज और सुविधाओं पर काफी हद तक निर्भर करता है।