ये हैं गोवा के 5 बेस्ट बीच, सस्ते में घूमने का मन है तो उठाएं इस मौके का फायदा

अगर आप गर्मी की छुट्टी में गोवा में हॉलिडे प्लान कर रहे हैं लेकिन गोवा में कहां घूमे इसे लेकर कन्फ्यूज हैं। तो यहां आपको गोवा के बेस्ट बीच के बारे में बता रहें हैं जो अपनी नाइटलाइफ, वाटर स्पोर्ट, सीफूड और पब्स के लिए फेसम है

अपडेटेड May 22, 2023 पर 8:59 PM
Story continues below Advertisement
अरब सागर के साथ बसा गोवा एक छोटा राज्य है जो देश-विदेश और बॉलीवुड में अपने बीच के लिए फेमस है।

अगर आप गर्मी की छुट्टी में गोवा में हॉलिडे प्लान कर रहे हैं लेकिन गोवा में कहां घूमे इसे लेकर कन्फ्यूज हैं। तो यहां आपको गोवा के बेस्ट बीच के बारे में बता रहें हैं जो अपनी नाइटलाइफ, वाटर स्पोर्ट, सीफूड और पब्स के लिए फेसम है। आइए जानते हैं इन ऑप्शन के बारे में...

गोवा में ये है फेमस

अरब सागर के साथ बसा गोवा एक छोटा राज्य है जो देश-विदेश और बॉलीवुड में अपने बीच के लिए फेमस है। गोवा अपनी नाइट लाइफ, बीच, लैंडस्केप, कसीनो, नाइट क्लब, पब्स, रेस्टोरेंट, वाटर स्पोर्ट और एडवेंचर एक्टिविटी के लिए फेमस है। यहां लाखों की संख्या में टूरिस्ट देश विदेश से आते हैं। यहां स्ट्रीट मार्केट और नाइट मार्केट का भी ऑप्शन है।


ये हैं गोवा के बेस्ट बीच

केलनगेट बीच, नॉर्थ गोवा

ये बीच बागा बीच के साथ सटा हुआ है। यहां वाटर स्पोर्ट, मार्केट, रेस्टोरेंट सभी है। केलनगेट बीच पर टूरिस्ट की काफी भीड़ होती है। ये अपनी नाइटलाइफ और पब्स के लिए फेमस है। यहां टीटो नाइट क्लब काफी फेमस है। ये बागा बीच से 2 किलोमीटर की दूरी पर है।

अन्जूना बीच

अन्जूना बीच पर फॉरेन टूरिस्टों के बीच काफी फेमस है। यहां कई बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग भी हुई हैं। ये बीच अपने रेस्टोरेंट, किनारे, सीफूड, बीयर और अच्छे म्यूजिक के लिए फेमस है। अन्जूना बीच के पास फ्ली मार्केट भी है जहां आप सस्ते में कपड़े, सैंडल और एक्सेसरी खरीद सकते हैं।

बागा बीच, नॉर्थ गोवा

बागा बीच इंडियन टूरिस्ट में काफी पॉपुलर है। ये अपनी पार्टी, म्यूजिक, बीच शैक्स, कराओके, फूड, वाटर स्पोर्ट और अकमन्डेशन के लिए जाना जाता है। ये गोवा के फेमस बीच में शामिल है। बागा बीच पणजी से नॉर्थ में 19 किलोमीटर की दूरी परा है।

छपरा बीच, नॉर्थ गोवा

छपरा का बीच काफी खूबसूरत और यहां वाटर स्पोर्ट्स होते हैं। छपरा बीच अच्छे खाने और वाटर स्पोर्ट के लिए फेमस है। यहां काले रंग के लावा पत्थर है जो इसे अन्य बीच से अलग करता है। यहां छपरा फोर्ट भी है। छपरा बीचा पणजी से 24 किलोमीटर दूर है। यहां आमिर खान की फिल्म दिल चाहता की शूटिंग हुई है।

कोलावा बीच, साउथ गोवा

ये साउथ गोवा के बेस्ट बीच में से एक है। कोलावा अपनी नाइटलाइफ और सीफूड के लिए जाना जाता है। यहां पास में ही लेडी मर्सी चर्च है।

गोवा के लिए ले सकते हैं फ्लाइट

गर्मी का सीजन गोवा जाने के लिए पीक समय नहीं होता क्योंकि यहां उमस वाला मौसम होता है लेकिन अगर आप कम बजट में गोवा घूमना चाहते है, तो यह अच्छा समय है। थोड़ा एडवांस में बुक करने से आपको फ्लाइट की अच्छी डील आसानी से मिल सकती है। गोवा ट्रेन से भी जाया जा सकता है। इसके अलावा मुंबई, पुणे जैसे कम दूरी की जगहों से वोल्वो से भी जाया जा सकता है।

गोवा के ऑफ सीजन में मिलते हैं सस्ते ऑप्शन

गोवा में अक्टूबर से लेकर मार्च महीने तक टूरिज्म का पीक सीजन होता है। तब यहां के लिए फ्लाइट, होटल, किराए पर बाइक और कार सब महंगे मिलते हैं लेकिन ऑफ सीजन में सब कम प्राइस पर आसानी से मिल जाता है। गोवा में अप्रैल से लेकर सितंबर ऑफ सीजन माना जाता है जब टूरिस्ट का फ्लो पीक सीजन की तुलना में कम होता है।

Share Market: आईटी शेयरों में तेजी से निवेशकों की चांदी, एक दिन में ₹2.2 लाख करोड़ बढ़ गई संपत्ति

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: May 22, 2023 8:59 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।