Get App

कम अमाउंट के सिप से म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री की होगी तेज ग्रोथ, जानिए अभी कितना है न्यूनतम निवेश

मनीकंट्रोल म्यूचुअल फंड समिट में कई फंड हाउस के सीईओ ने हिस्सा लिया। ज्यादातर का यह मानना था कि छोटे अमाउंट के सिप की सुविधा से लोग अपनी बचत का पैसा म्यूचुअल फंडों में लगा सकेंगे। अभी कुछ कंपनियां ही 100 रुपये 500 रुपये से सिप में निवेश की सुविधा देती हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 22, 2024 पर 2:00 PM
कम अमाउंट के सिप से म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री की होगी तेज ग्रोथ, जानिए अभी कितना है न्यूनतम निवेश
सेबी की चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच ने हाल में कहा था कि अगले तीन साल में बड़ी संख्या में निवेशक हर महीने सिर्फ 250 रुपये से म्यूचुअल फंडों में निवेश कर सकेंगे।

म्यूचुअल फंड सेविंग्स की पहली पसंद के रूप में उभर रहा है। इसमें सिप का बड़ा हाथ है। लोग 500 और 1000 रुपये से हर महीने म्यूचुअल फंड की स्कीमों में निवेश कर रहे हैं। हर महीने म्यूचुअल फंडों में 20,000 करोड़ रुपये से ज्यादा निवेश हो रहा है। मनीकंट्रोल म्यूचुअल फंड समिट में इस बारे में फंड हाउसेज के सीईओ ने अपनी राय जताई। अभी कुछ म्यूचुअल फंड हाउस निवेशकों को 1000 रुपये से सिप से निवेश करने की इजाजत देते हैं। कुछ 500 रुपये और कुछ 100 रुपये निवेश करने की इजाजत देते हैं।

माइक्रो सिप पर कई कॉस्ट आती है

मुंबई में 21 अगस्त को हुए इस कार्यक्रम में एडलवाइज एसेट मैनेजमेंट (Edelweiss Asset Management) की सीईओ राधिका गुप्ता (Radhika Gupta) ने कहा कि कई एएमसी बहुत कम अमाउंट से सिप (Micro SIP) की सुविधा इसलिए नहीं देते हैं, क्योंकि इस पर कई तरह की कॉस्ट आती है। हालांकि, उन्होंने कहा कि अगर निवेशक हर महीने एमेजॉन प्राइम और नेटफ्लिक्स के सब्सक्रिप्शन पर 100 रुपये खर्च कर सकते हैं तो वे सिप के लिए भी इतना पैसा अलग कर सकते हैं।

माइक्रो सिप पर व्यापक चर्चा की जरूरत

सब समाचार

+ और भी पढ़ें