म्यूचुअल फंड सेविंग्स की पहली पसंद के रूप में उभर रहा है। इसमें सिप का बड़ा हाथ है। लोग 500 और 1000 रुपये से हर महीने म्यूचुअल फंड की स्कीमों में निवेश कर रहे हैं। हर महीने म्यूचुअल फंडों में 20,000 करोड़ रुपये से ज्यादा निवेश हो रहा है। मनीकंट्रोल म्यूचुअल फंड समिट में इस बारे में फंड हाउसेज के सीईओ ने अपनी राय जताई। अभी कुछ म्यूचुअल फंड हाउस निवेशकों को 1000 रुपये से सिप से निवेश करने की इजाजत देते हैं। कुछ 500 रुपये और कुछ 100 रुपये निवेश करने की इजाजत देते हैं।