पिछले कुछ महीनों में म्यूचुअल फंडों के न्यू फंड ऑफर (एनएफओ) की संख्या बढ़ी है। इसकी वजह एनएफओ में इनवेस्टर्स की बढ़ती दिलचस्पी है। म्यूचुअल फंड हाउसेज इनवेस्टमेंट की खास स्ट्रेटेजी और थीम पर आधारित प्रोडक्ट्स लॉन्च कर रहे हैं। यह हफ्ता एनएफओ के लिहाज से व्यस्त रहने वाला है। इस हफ्ते कई एनएफओ लॉन्च हो रहे हैं। इनवेस्टर्स पिछले हफ्ते लॉन्च हुए एनएफओ में भी निवेश कर सकते हैं। आइए इन एनएफओ के बारे में विस्तार से जानते हैं।
न्यूनतम 100 रुपये से निवेश
आदित्य बिरला एसएल क्रिसिल-आईबीएक्स फाइनेंशियल सर्विसेज 3-6 मंथ डेट इंडेक्स फंड निवेश के लिए 9 दिसंबर को खुला है। यह एनएफओ 16 दिसंबर को बंद हो जाएगा। इस फंड में मिनिमम इनवेस्टमेंट अमाउंट 1,000 रुपये है। ICICI Pru Nifty Index Fund एक ओपन-एंडेड स्कीम है। यह निफ्टी 500 इंडेक्स पर आधारित है। यह 10 दिसंबर को खुल गया है। इसमें 17 दिसंबर तक इनवेस्ट किया जा सकता है। यह स्कीम पैसिव स्ट्रेटेजी का इस्तेमाल करती है। यह निवेशकों को टॉप 100 कंपनियों के स्टॉक्स में निवेश करने का मौका देती है। इसमें न्यूनतम 100 रुपये से निवेश किया जा सकता है।
इस ईटीएफ में 24 दिसंबर तक निवेश का मौका
Edelweiss BSE Capital Markets & Insurance ETF बीएसई कैपिटल मार्केट्स एंड इंश्योरेंस टोटल रिटर्न इंडेक्स को ट्रैक करता है। यह ईटीएफ इस सूचकांक में शामिल सिक्योरिटीज में इनवेस्ट करता है। कुछ निवेश लिक्विडिटी के लिए मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट्स में भी करता है। यह ईटीएफ निवेश के लिए 10 दिसंबर को खुल गया है। इसमें 24 दिसंबर तक निवेश किया जा सकता है। इसमें न्यूनतम 5,000 रुपये से निवेश किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: Equity म्यूचुअल फंडों में नवंबर में घटा निवेश, जानिए क्या है इसकी वजह
इनवेस्को के इस फंड में 11 दिसंबर तक कर सकते हैं निवेश
निवेशक बड़ौदा बीएनपी पारिबा चिल्ड्रेंस फंड में भी निवेश कर सकते हैं। यह 6 दिसंबर को निवेश के लिए खुल गया है। इमें 20 दिसंबर तक निवेश किया जा सकता है। डीएसबी बिजनेस साइकिल फंड में 11 दिसंबर तक निवेश किया जा सकता है। यह फंड निवेश के लिए 27 नवंबर को खुला था। इनवेस्को इंडिया मल्टी एसेट एलोकेशन फंड में 11 दिसंबर तक निवेश किया जा सकता है।