क्या आप म्यूचुअल फंड में SIP शुरू करने जा रहे हैं? अगर हां तो आपके लिए यह जान लेना जरूरी है कि रेगुलर (Regular Plan of Mutual Fund) और डायरेक्ट (Direct Plan of Mutual Fund) में से कौन सा ऑप्शन आपके लिए सही रहेगा। अगर दोनों के बारे में ठीक से जानते हैं तो अच्छी बात है। जो लोग नहीं जानते उनके लिए यह समझ लेना ठीक रहेगा कि म्यूचुअल फंड्स के रेगुलर प्लान म्यूचुअल फंड इंटरमीडियरीज की तरफ से डिस्ट्रिब्यूट किए जाते हैं। इनमें बैंक, वेल्थ मैनेजर्स, इंडिविजुअल और कॉर्पोरेट डिस्ट्रिब्यूटर्स शामिल हैं। इन्हें म्यूचुअल फंड्स की स्कीमों को बेचने पर कमीशन मिलता है। म्यू्चुअल फंड्स हाउस ये कमीशन उन्हें देते हैं। इसके लिए वे इनवेस्टर्स से कुछ एक्सपेंसेज लेते हैं।