Get App

म्यूचुअल फंड्स के पास कितनी है कैश होल्डिंग, अब किन सेक्टर में लगा रहे पैसा?

कुछ म्यूचुअल फंड्स ने 20% से ज्यादा कैश क्यों संभाल कर रखा? बाकी के फुल इनवेस्टेड होने के पीछे क्या कारण है? किन सेक्टर में अचानक पैसा बहा और कौन से आउट हो गए? आइए समझते हैं म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री के लेटेस्ट ट्रेंड को।

Suneel Kumarअपडेटेड Apr 12, 2025 पर 7:45 PM
म्यूचुअल फंड्स के पास कितनी है कैश होल्डिंग, अब किन सेक्टर में लगा रहे पैसा?
म्यूचुअल फंड्स ने मार्च में निफ्टी 50 के 52% शेयरों में खरीदी की।

Mutual Funds Cash Holdings: देश के टॉप म्यूचुअल फंड्स के पोर्टफोलियो में मार्च 2025 के दौरान कैश होल्डिंग्स और इनवेस्टमेंट पैटर्न में बड़ा अंतर देखने को मिला। PPFAS म्यूचुअल फंड ने सबसे ज्यादा 21.9% कैश रखा, उसके बाद मोतीलाल ओसवाल (17.8%) और क्वांट म्यूचुअल फंड (10.3%) रहे। इसके उलट, मीराए एसेट (1.3%) और कोटक महिंद्रा म्यूचुअल फंड (2.5%) में सबसे कम कैश होल्डिंग दर्ज हुई।

मोतीलाल ओसवाल की रिपोर्ट के अनुसार, मार्च में टॉप 20 एसेट मैनेजमेंट कंपनियों (AMCs) की कुल इक्विटी वैल्यू में 7.5% की मासिक (MoM) और 23.5% की सालाना (YoY) बढ़ोतरी दर्ज की गई। अगर टॉप 10 फंड्स में सबसे तेज ग्रोथ इन कंपनियों में दिखी:

  • निप्पॉन इंडिया MF – 9.6%
  • एक्सिस MF – 8.3%
  • कोटक महिंद्रा MF – 8%
  • सब समाचार

    + और भी पढ़ें