NACH 3.0: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) जुलाई 2025 के पहले सप्ताह में NACH 3.0 (National Automated Clearing House) सिस्टम लॉन्च करने जा रहा है। इस नए वर्जन के लागू होने से सैलरी, पेंशन, EMI, SIP जैसे रेगुलर बैंकिंग ट्रांजेक्शन पहले से तेज और ज्यादा सुरक्षित हो जाएंगे।
