नेशनल हेल्थ क्लेम एक्सचेंज (NHCX) अगले 15-20 दिन में ऑपरेशनल हो सकता है। नेशनल हेल्थ अथॉरिटी (NHA) की चीफ एग्जिक्यूटिव अफसर दीप्ति गौड़ मुखर्जी ने यह जानकारी दी। एनएचसीएक्स एक डिजिटल हेल्थ क्लेम प्लेटफॉर्म है। गौड़ ने इसके बारे में मुंबई में एक प्रोग्राम में बताते हुए कहा कि नेशनल हेल्थ क्लेम एक्सचेंज से बड़ा बदलाव आने वाला है। इस बारे में बीमा नियामक IRDAI हमारी मदद कर रहा है। उन्होंने कहा कि यह पूरी तरह तैयार हो चुका है। हम 15-20 दिन में इसे लॉन्च कर सकते हैं।