नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट (NMIA) का पहला फेज लॉन्च होने के बाद से ही प्रॉपर्टी मार्केट में हलचल तेज हो गई है। एयरपोर्ट के आसपास के इलाके पनवेल, उल्वे और खारघर में रियल एस्टेट की कीमतों में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि एयरपोर्ट पूरी तरह शुरू होने के बाद इन इलाकों में प्रॉपर्टी की कीमतें 15,000 रुपये प्रति वर्ग फुट तक पहुंच सकती हैं। इस तेजी के पीछे बेहतर कनेक्टिविटी, नए रोजगार के अवसर और बड़े स्तर पर हो रहे कमर्शियल डेवलपमेंट को अहम कारण माना जा रहा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 8 अक्टूबर को एयरपोर्ट के पहले फेज का उद्घाटन कर दिया है। यह एयरपोर्ट मुंबई के मौजूदा छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट (CSMIA) के साथ मिलकर काम करेगा, जिससे मुंबई को दुबई (DXB–DWC) और न्यूयॉर्क (JFK–Newark) की तरह ट्विन एयरपोर्ट सिस्टम का फायदा मिलेगा।
करीब 2,865 एकड़ में फैला NMIA चरणबद्ध तरीके से बनाया गया है। इसका टर्मिनल 1 पूरी तरह तैयार है और हर साल 20 मिलियन यात्रियों को संभालने की क्षमता रखता है। आने वाले सालों में यहां चार टर्मिनल होंगे, जिससे इसकी क्षमता बढ़कर 90 मिलियन यात्रियों तक पहुंच जाएगी।
एयरपोर्ट का डिजाइन बेहद आकर्षक है। कमल के फूल से प्रेरित छत, बड़े ग्लास विंडोज, मॉडर्न चेक-इन काउंटर, बायोमेट्रिक सिस्टम और ऑटोमेटेड बैगेज सर्विस के साथ यात्रियों को तेज़ और आरामदायक अनुभव मिलेगा। टर्मिनल में स्पेशियस लाउंज, स्मार्ट सिक्योरिटी लेन और क्लियर साइनज दिए गए हैं ताकि ट्रैवल प्रोसेस आसान हो।
इसके अलावा, NMIA में एक इंटीग्रेटेड एरो सिटी भी बनाई जा रही है, जिसमें रिटेल, हॉस्पिटैलिटी और लॉजिस्टिक्स हब शामिल होंगे। यह न सिर्फ एयरपोर्ट बल्कि पूरे नवी मुंबई को नया आर्थिक और रोजगार का केंद्र बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम साबित होगा।