नजारा टेक्नोलॉजी ad-tech फर्म Datawrkz में खरीदेगी 55% हिस्सेदारी, जानिए अहम बातें

अधिग्रहण पर नजारा टेक्नोलॉजी ने कहा है कि Datawrkz में हिस्सेदारी अधिग्रहण से नजारा टेक्नोलॉजी की इन हाउस क्षमता में बढ़ोतरी होगी.

अपडेटेड Jan 18, 2022 पर 2:19 PM
Story continues below Advertisement
कैलेंडर ईयर 2021 में Datawrkz की आय 90.7 करोड़ रुपये और एबिटडा मार्जिन 12 फीसदी के आसपास थी।

डायवर्सिफाइड गेमिंग और स्पोर्ट मीडिया प्लेटफॉर्म नजारा टेक्नोलॉजी ने ad-tech कंपनी Datawrkz में 124 करोड़ रुपये के निवेश से 55 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के लिए एक करार किया है। इस सौदे के लिए Datawrkz का वैल्यूएशन 225 करोड़ रुपये किया गया है।

कंपनी ने बताया है कि यह सौदा 2 चरणों में होगा। पहले चरण में 60 करोड़ रुपये के निवेश से Datawrkz की 33 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी जाएगी। इस 60 करोड़ रुपये में से भी 35 करोड़ रुपये नकद दिए जाएंगे और बकाया 25 करोड़ रुपये का भुगतान या तो नकदी में किया जाएगा या फिर शेयरों की अदलाबदली के जरिए किया जाएगा।

इस अधिग्रहण के लिए हुए करार के तहत दूसरे चरण में 22 फीसदीअतिरिक्त हिस्सेदारी का अधिग्रहण भी किया जा सकेगा। नजारा टेक्नोलॉजी इस सौदे पर जानकारी देते हुए आगे कहा है कि यह सौदा वित्त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही तक पूरी हो जाने की संभावना है।


Delhivery, Radiant और Veranda Learning के 3 और आईपीओ को सेबी से मिली हरी झंडी, जानिए अहम बातें

Datawrkz एक बंगलुरु स्थित कंपनी है जिसकी स्थापना 2013 में Senthil Govindan ने की थी। यह एक एडवर्टाईजिंग टेक्नोलॉजी फर्म है जो प्रकाशकों, एजेसियों और तमाम ब्रांड को प्रोग्रैमेटिक एडवर्टाइजिंग और एड मोनेटाइजेशन सॉल्यूशन प्रदान करती है। Datawrkz के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में Vizibl, AdPrimu,BidAmp जैसे प्रोडक्ट शामिल हैं। जिनके जरिए यह अपने ग्राहकों को विज्ञापनों से संबंधित टेक्नोलॉजी सॉल्यूशन उपलब्ध कराती है।

कैलेंडर ईयर 2021 में Datawrkz की आय 90.7 करोड़ रुपये और एबिटडा मार्जिन 12 फीसदी के आसपास थी। कंपनी के आय का करीब 70 फीसदी हिस्सेदारी अमेरिकी से आता है।

इस अधिग्रहण पर नजारा टेक्नोलॉजी ने कहा है कि Datawrkz में हिस्सेदारी अधिग्रहण से नजारा टेक्नोलॉजी की इन हाउस क्षमता में बढ़ोतरी होगी। इससे कंपनी को नए ग्राहक मिलेंगे औऱ बड़े कंज्यूमर बेस के चलते कंपनी की आय में बढ़ोतरी होगी। दूसरी तरफ Datawrkz के फाउंडर Senthil Govindan का कहना है कि इस सौदे से कंपनी के ग्रोथ को पुश मिलेगा।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।