3 और कंपनियों को सेबी से आईपीओ की हरी झंडी मिल गई है। Delhivery, Radiant Cash Management Services और Veranda Learning Solutions को मार्केट रेगुलेटर सेबी से उनके आईपीओ के लिए मंजूरी मिल गई है।
3 और कंपनियों को सेबी से आईपीओ की हरी झंडी मिल गई है। Delhivery, Radiant Cash Management Services और Veranda Learning Solutions को मार्केट रेगुलेटर सेबी से उनके आईपीओ के लिए मंजूरी मिल गई है।
Delhivery के आईपीओ का डिटेल
भारत की एक लॉजिस्टिक्स और सप्लाई चेन स्टार्टअप Delhivery ने नवंबर में अपने आईपीओ के लिए सेबी में अर्जी दाखिल की थी। इस आईपीओ में 5000 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और 2460 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल होगा। इस ऑफर फॉर सेल के जरिए कंपनी के प्रमोटर और शेयरधारक अपना हिस्सा बेचेंगे।
इस आईपीओ में प्राइवेट इक्विटी फर्म Carlyle और SoftBank अपनी आंशिक हिस्सेदारी बेचेंगे। Carlyle ने पहली बार नवंबर 2017 में Delhivery में निवेश किया था। इस आईपीओ के ऑफर फॉर सेल में Carlyle 920 करोड़ रुपये के शेयर बेचेगी। इसके अलावा चाइना मोमेंटम फंड के मालिकाना हक वाली Fosun Group भी इस आईपीओ में 400 करोड़ रुपये के शेयर बेचेगी जबकि SoftBank 750 करोड़ रुपये और Times Internet 330 करोड़ रुपये के शेयरों की बिकवाली करेंगी।
आईपीओ से मिले पैसे का इस्तेमाल कंपनी के ऑर्गेनिक और इनऑर्गेनिक ग्रोथ में किया जाएगा। इस आईपीओ से मिले 1250 करोड़ रुपये का इस्तेमाल अधिग्रहणों और दूसरे कारोबारी विस्तार योजनाओं में किया जाएगा। Kotak Mahindra Capital, Morgan Stanley India, BofA Securities India, Citigroup Global Markets इस आईपीओ के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं।
Radiant Cash Management के आईपीओ का डिटेल
Radiant Cash Management ने अपने आईपीओ की अर्जी अक्टूबर 2021 में दाखिल की थी। इस आईपीओ में 60 करोड़ रुपये का फ्रेस इश्यू और 3.013 करोड़ शेयरों का ऑफर फॉर सेल होगा। आईपीओ से मिले पैसा का इस्तेमाल कंपनी के वर्किंग कैपिटल जरुरतों को पूरा करने और 220 विशेष तौर पर फैब्रीकेटेड ऑर्मड वैन खरीदने में किया जाएगा।
गौरतलब है कि Radiant Cash Management एक इंटिग्रेटेट कैश लॉजिस्टिक्स कंपनी है। रिटेल कैश मैनेजमेंट सेगमेंट में कंपनी की मजबूत पकड़ है। नेटवर्क लोकेशन के नजरिए से यह इस सेगमेंट की सबसे बड़ी कंपनी है।
Veranda Learning Solutions के आईपीओ का डिटेल
Veranda Learning Solutions एक ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफ़ॉर्म है। इसने अपने आईपीओ का ड्राफ्ट पेपर नवंबर 2021 में सेबी में दाखिल किया था। कंपनी अपने आईपीओ के जरिए 200 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है। आईपीओ से मिले पैसे का इस्तेमाल कंपनी के कर्ज को चुकाने और Edureka के अधिग्रहण पर आए खर्चे की भरपाई में किया जाएगा।
Veranda Learning Solutions स्टूडेंट, प्रोफेशनल्स और कॉर्पोरेट इंप्लाइज को तमाम तरह के लर्निंग साल्यूंस उपलब्ध करवाती है। कंपनी UPSC परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों के अलावा, अलग-अलग राज्यों के लोकसेवा आयोग, स्टॉफ सेलेक्स कमीशन, बैकिंग, इंश्योरेंस, रेलवे एंड सीए की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए कोचिंग की सुविधा देती है।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।