Get App

बिना सैलरी स्लिप के चाहिए पर्सनल लोन? वैकल्पिक तरीकों से आसानी से पाएं फंडिंग

बिना सैलरी स्लिप के भी पर्सनल लोन वैकल्पिक इनकम प्रूफ और डिजिटल लेंडर्स के जरिए आसानी से मिल सकता है। अच्छा क्रेडिट स्कोर और सही दस्तावेजों के साथ मिनटों में लोन मंजूर होता है।

Edited By: Shradha Tulsyanअपडेटेड Dec 07, 2025 पर 4:19 PM
बिना सैलरी स्लिप के चाहिए पर्सनल लोन? वैकल्पिक तरीकों से आसानी से पाएं फंडिंग

आजकल पर्सनल लोन लेना आसान हो गया है, भले ही आपके पास सैलरी स्लिप न हो। कई बैंक, एनबीएफसी और डिजिटल लेंडर वैकल्पिक दस्तावेजों के आधार पर लोन मंजूर कर रहे हैं, खासकर फ्रीलांसरों, स्व-रोजगार वाले और कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारियों के लिए। अच्छा क्रेडिट स्कोर और सही दस्तावेज होने पर कुछ घंटों में ही पैसा खाते में आ जाता है ।

वैकल्पिक इनकम प्रूफ के आसान विकल्प

सैलरी स्लिप न होने पर बैंक स्टेटमेंट पिछले 3-6 महीनों का सबसे मजबूत सबूत बन सकता है, जो नियमित आय दर्शाता है। आयकर रिटर्न (आईटीआर) पिछले 1-2 साल के, जीएसटी रिटर्न बिजनेस ओनर्स के लिए या किराए की आय का प्रमाण भी काम आता है। कोलैटरल जैसे गोल्ड, प्रॉपर्टी या फिक्स्ड डिपॉजिट गिरवी रखने पर बिना इनकम प्रूफ के भी लोन मिल जाता है ।

क्रेडिट स्कोर और पात्रता बढ़ाने के टिप्स

क्रेडिट स्कोर 750 से ऊपर रखें, सभी पुराने लोन और क्रेडिट कार्ड बिल समय पर चुकाएं। डेब्ट-टू-इनकम रेशियो कम रखें ताकि लेंडर आपकी चुकाने की क्षमता पर भरोसा करे। मौजूदा ग्राहकों को प्री-अप्रूव्ड ऑफर मिलते हैं, जहां न्यूनतम केवायसी जैसे आधार, पैन से काम चल जाता है। को-एप्लीकेंट या गारंटर जोड़ने से अप्रूवल चांस बढ़ जाते हैं ।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें