वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण नया आयकर विधेयक (Income Tax Bill) सोमवार, 9 अगस्त को लोकसभा में पेश करेंगी। यह कोई नया बिल नहीं होगा, बल्कि पहले वाले बिल को लोकसभा की सिलेक्ट कमेटी की सिफारिशों के साथ पेश किया जाएगा। संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने शनिवार, 9 अगस्त को यह बात कही। सरकार ने शुक्रवार को लोकसभा में इनकम टैक्स बिल, 2025 वापस ले लिया। रिजिजू का बयान कुछ आशंकाओं के मद्देनजर आया है।