सितंबर में बदल जाएंगे ये 9 नियम, जान लें ये डेडलाइन वरना बाद में होंगे परेशान

New Rule 1 September 2024: सितंबर में आपके पैसों से जुड़े कई नियमों में बदलाव होने वाला है। सरकार की तरफ किये गए जा रहे इन बदलावों से आपकी सेविंग, निवेश और क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल बदल जाएगा

अपडेटेड Aug 27, 2024 पर 4:34 PM
Story continues below Advertisement
New Rule 1 September 2024: सितंबर में आपके पैसों से जुड़े कई नियमों में बदलाव होने वाला है।

New Rule 1 September 2024: सितंबर में आपके पैसों से जुड़े कई नियमों में बदलाव होने वाला है। सरकार की तरफ किये गए जा रहे इन बदलावों से आपकी सेविंग, निवेश और क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल बदल जाएगा। इन बदलावों में आधार अपडेट, स्पेशल एफडी स्कीम और क्रेडिट कार्ड के नियम शामिल हैं। यहां आपको बता रहे हैं इन 9 बदलावों के बारे में जिनकी डेडलाइन आपको याद रखना जरूरी है।

आधार में फ्री अपडेट

आधार डॉक्यूमेंट को मुफ्त में अपडेट करने की समय सीमा अब 14 सितंबर 2024 तक बढ़ा दी गई है। यह सुविधा पहले 14 जून 2024 तक ही थी, लेकिन अब इसे तीन महीने और बढ़ा दिया गया है।


IDFC FIRST बैंक क्रेडिट कार्ड नियम

IDFC FIRST बैंक ने अपने क्रेडिट कार्ड पेमेंट नियमों में बदलाव किया है, जिसमें न्यूनतम पेमेंट अमाउंट (MAD) और पेमेंट की समय सीमा शामिल हैं। ये नए नियम सितंबर 2024 से लागू होंगे।

HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड लॉयल्टी प्रोग्राम

HDFC बैंक ने कुछ क्रेडिट कार्ड्स के लॉयल्टी प्रोग्राम के नियमों में बदलाव किया है। ये बदलाव 1 सितंबर 2024 से लागू होंगे। बैंक ने संबंधित ग्राहकों को इस अपडेट के बारे में ईमेल किया है।

IDBI बैंक स्पेशल FD डेडलाइन

IDBI बैंक ने उत्सव FD की कुछ स्पेशल अवधि की FD स्कीम्स के लिए वैलिडिटी की तारीख को 30 सितंबर 2024 तक बढ़ा दिया है। इनमें 300 दिन, 375 दिन, और 444 दिन की FD स्कीम्स शामिल हैं। इसके अलावा, 700 दिनों की नई FD स्कीम भी जोड़ी गई है।

इंडियन बैंक स्पेशल FD डेडलाइन

इंडियन बैंक ने इंड सुपर 300 दिनों की FD पर सामान्य जनता को 7.05%, सीनियर सिटीजन को 7.55%, और सुपर सीनियर सिटीजन को 7.80% ब्याज देने का फैसला किया है। इस स्कीम की अंतिम तिथि 30 सितंबर 2024 तक बढ़ा दी गई है।

पंजाब और सिंध बैंक स्पेशल FD डेडलाइन

पंजाब और सिंध बैंक की 222 दिनों की स्पेशल FD स्कीम पर 6.30% और 333 दिनों की FD पर 7.15% ब्याज मिलता है। इस स्कीम की अंतिम तिथि 30 सितंबर 2024 है।

SBI अमृत कलश

SBI की अमृत कलश स्कीम में निवेश करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर 2024 तक बढ़ा दी गई है। इस 400 दिनों की स्कीम पर सामान्य जनता को 7.10% और सीनियर सिटीजन को 7.60% ब्याज मिलता है। SBI की वीकेयर स्कीम की अवधि भी 30 सितंबर 2024 तक बढ़ा दी गई है।

Rupay कार्ड रिवॉर्ड पॉइंट्स

नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने निर्देश दिया है कि रुपे क्रेडिट कार्ड और UPI ट्रांजेक्शन फीस को रिवॉर्ड पॉइंट्स या अन्य स्पेशल लाभों से नहीं काटा जाना चाहिए। यह निर्देश 1 सितंबर 2024 से लागू होगा।

क्रेडिट कार्ड नियम में बदलाव

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने सभी कार्ड जारीकर्ताओं को निर्देश दिया है कि वे किसी एक कार्ड नेटवर्क के साथ अन्य कॉन्ट्रेक्ट पर साइन न करें, जो अन्य नेटवर्क का इस्तेमाल करने से उन्हें रोकता हो। यह बदलाव 6 सितंबर 2024 से लागू होगा।

FD Rates: ये बैंक दे रहा है एफडी पर 9% का इंटरेस्ट रेट, सिर्फ 546 दिन में हो जाएंगे अमीर

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Aug 27, 2024 4:34 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।