GST savings festival: 22 सितंबर 2025 से सरकार की नई GST व्यवस्था लागू हो जाएगी। इसे नेक्स्ट-जेनरेशन GST या GST बचत उत्सव कहा जा रहा है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि इस बदलाव से उपभोक्ताओं की जेब में ज्यादा पैसा आएगा और अर्थव्यवस्था में 2 लाख करोड़ रुपये की ताकत डलेगी। आइए जानते हैं कि नई GST दर के बाद क्या सस्ता होगा और क्या महंगा।