Nifty Outlook and Strategy : बाजार में लागातार दूसरे दिन खरीदारी का मूड, इन अहम स्तरों पर रहे नजर

Stock market : मिडकैप और स्मॉलकैप आज भी आउटपरफॉर्म कर रहे हैं। आज भी मेटल शेयरों में जोरदार चमक बरकरार है। निफ्टी का मेटल इंडेक्स 1.5 फीसदी चढ़ा है। हिंडाल्को करीब 2 फीसदी मजबूती के साथ निफ्टी के टॉप गेनर्स में शुमार है। साथ ही रियल्टी, प्राइवेट बैंक, कैपिटल मार्केट और डिफेंस में भी अच्छी रौनक देखने को मिल रही है। लेकिन FMCG और IT में थोड़ी सुस्ती है

अपडेटेड Dec 12, 2025 पर 11:20 AM
Story continues below Advertisement
इंडेक्स अब एक इन्फ्लेक्शन पॉइंट पर है। 26,000 से ऊपर का ब्रेकआउट 26,350 की ओर मोमेंटम बढ़ा सकता है

Nifty trend : बाजार में लागातार दूसरे दिन खरीदारी का मूड दिख रहा है। हलांकि निफ्टी और बैंक निफ्टी दिन के ऊपरी स्तर से थोड़ा नीचे आए हैं। लेकिन इंट्राडे में निफ्टी 26000 के पार निकला है। वहीं मिडकैप और स्मॉलकैप आज भी आउटपरफॉर्म कर रहे हैं। आज भी मेटल शेयरों में जोरदार चमक बरकरार है। निफ्टी का मेटल इंडेक्स 1.5 फीसदी चढ़ा है। हिंडाल्को करीब 2 फीसदी मजबूती के साथ निफ्टी के टॉप गेनर्स में शुमार है। साथ ही रियल्टी, प्राइवेट बैंक, कैपिटल मार्केट और डिफेंस में भी अच्छी रौनक देखने को मिल रही है। लेकिन FMCG और IT में थोड़ी सुस्ती है।

EMS स्पेस में लगातार दूसरे दिन शॉर्ट कवरिंग का मूड नजर आ रहा है। आज भी केन्स का शेयर करीब 4 फीसदी चढ़कर वायदा का टॉप गेनर बना है। साथ ही डिक्सन टेक और SYRMA SGS में भी 2-3 फीसदी की मजबूती है।

आज इन अहम स्तरों पर रहे नजर


सैमको सिक्योरिटीज में डेरिवेटिव रिसर्च एनालिस्ट धुपेश धमेजा का कहना है कि निफ्टी अभी भी एक कड़े कंसोलिडेशन में फंसा हुआ है, लेकिन 20-DEMA और 50-DMA के बीच प्राइस में कमी, आने वाले तेज़ बदलाव की और इशारा कर रही है। 50-DMA पर लगातार सपोर्ट के बावजूद, इंडेक्स तीन सेशन से पिछले दिन के हाई को पार नहीं कर पाया है, जिससे लोअर-हाई स्ट्रक्चर बना हुआ है, जिसमें 26,000–26,100 एक मज़बूत सप्लाई ज़ोन के तौर पर काम कर रहा है।

डेरिवेटिव्स की पोजीशनिंग इस रुकावट को और मज़बूत कर रही है। एग्रेसिव कॉल राइटिंग ऊपर की तरफ़ तेजी को रोक रही है, जबकि 25,700 पर मज़बूत पुट इंटरेस्ट नीचे की तरफ़ गिरने से बचाता है। इंडेक्स अब एक इन्फ्लेक्शन पॉइंट पर है। 26,000 से ऊपर का ब्रेकआउट 26,350 की ओर मोमेंटम बढ़ा सकता है। जबकि 25,700 से नीचे फिसलने पर यह तेज़ी से 25,500 तक जा सकता है।

जियोजित इन्वेस्टमेंट्स के चीफ मार्केट स्ट्रैटेजिस्ट आनंद जेम्स का कहना है कि कल निफ्टी का 25690 के आस-पास से ऊपर जाना उम्मीद के मुताबिक था, लेकिन 25900 के पास पहुंचने में रुकावट से इस बात पर कुछ शक बना हुआ है कि क्या हम फिर से एक मजबूत अपसाइड ट्रैजेक्टरी पर वापस आ गए हैं। आज दिन की शुरुआत 26190 की उम्मीदों के साथ हुई है। 25977 से आगे न बढ़ पाना और उससे ऊपर फ्लोट न कर पाना या सीधे 25854 से नीचे गिरना,अपसाइड मोमेंटम में कमी का संकेत दे सकता है।

 

Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।