अगर सच में अमीर बनना चाहते हैं तो नितिन कामत का फॉर्मूला आपकी मदद कर सकता है

जीरोधा के को-फाउंडर नितिन कामत ने हाल में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है। इसमें उन्होंने ऐसी कुछ बातें बताई हैं, जिन पर अमल करने से आप सच में अमीर बन सकते हैं। हालांकि, उनकी यह सलाह किसी स्टॉक में निवेश करने से नहीं जुड़ी हैं

अपडेटेड Apr 14, 2025 पर 6:25 PM
Story continues below Advertisement
कामत ने वीडियो में ऐसी बातें बताई हैं, जिन पर अमल करना बहुत आसान है।

जीरोधा के को-फाउंडर नितिन कामत की बातें निवेशक काफी ध्यान से सुनते हैं। बहुत कम उम्र में बड़ी कामयाबी हासिल करने वाले कामत निवेशकों को सही सलाह देते हैं। उन्होंने हाल में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है। इसमें उन्होंने ऐसी कुछ बातें बताई हैं, जिन पर अमल करने से आप सच में अमीर बन सकते हैं। हालांकि, उनकी यह सलाह किसी स्टॉक में निवेश करने से नहीं जुड़ी हैं बल्कि उन आदतों से जुड़ी हैं जिनकी वजह से हमारे पास निवेश के लायक पैसे ही नहीं बचते हैं।

ज्यादा खर्च करने की आदत पर रोक

कामत के इस वीडियो में बताया गया है कि ज्यादातर लोग क्यों अच्छी इनकम के बावजूद अमीर नहीं बन पाते। इसकी सबसे बड़ी वजह हमारी ऐसी आदतें हैं जो हमें जरूरत से ज्यादा खर्च के लिए मजबूर करती हैं। हम अक्सर ऐसी चीज खरीद लेते हैं, जिसकी हमें खास जरूरत नहीं होती। हम ऐसी लाइफ स्टाइल या बाहर खाने या बाहर से खाना मंगाने पर काफी पैसे खर्च कर देते हैं, जिसके बगैर काम चल सकता है।


कर्ज के जाल में फंसने से निवेश के लिए पैसे नहीं बचते

इस वीडियो में कहा गया है कि सफलता का पुराना फॉर्मूला है-खूब मेहनत करो, नौकरी ज्वाइन करो, लोन लेकर घर खरीदो। फिर अच्छे कपड़े पहनो। लेकिन, यह फॉर्मूला आपको कर्ज के जाल में फंसाता है। हम ऐसे चक्र में जीने को मजबूत हो जाते हैं, जिसमें मोटी सैलरी अकाउंट में आती है और महीना खत्म होते ही अकाउंट से निकल जाती है। इसका सबसे बड़ा लॉस यह होता है कि हमारे पास इनवेस्टमेंट के लिए पैसे नहीं बचते हैं।

इनवेस्ट करने से ही हम बन सकते हैं अमीर

कामत के वीडियो में बताया गया है कि अगर अमीर बनना है तो हमें इनवेस्ट करना होगा। इसके लिए हमें गैर-जरूरी खर्चों पर रोक लगानी होगी। इस वीडियो में कहा गया है कि आप 10 रुयये खर्च करें या ज्यादा रुपये, आपको हर खर्च को लिखने की जरूरत है। अगर आप गैर-जरूरी खर्चों में एक फीसदी तक कमी करते हैं तो इसके लिए आपके पास निवेश के लिए 500 रुपये बचेंगे। यह पैसा निवेश होगा तो बढ़ेगा।

यह भी पढ़ें: Gold 1.40 लाख प्रति 10 ग्राम तक जाएगा, क्या आपने निवेश करना शुरू कर दिया है? 

अचानक आने वाली मुसीबतों के लिए रहें तैयार

कई बार अचानक आने वाली मुसीबतें हमारी पूरी सेविंग्स खत्म कर देती हैं। नौकरी छूट जाना या परिवार में किसी का बीमार पड़ जाना इसके उदाहरण हैं। ऐसी मुसीबतों के लिए हमें पहले से तैयार रहने की जरूरत है। हमें कम से कम छह महीने का खर्च कैश में रखना जरूरी है। यह पैसा आपको मुसीबत की स्थित में काफी सुरक्षा देगा। आज बाजार में हेल्थ इंश्योरेंस मौजूद हैं। इस इंश्योरेंस की जरूरत कभी भी पड़ सकती है। अचानक बीमार पड़ने पर इससे आपकी सेविंग्स खत्म नहीं होगी। आपको कर्ज के जाल में फंसने से भी बचना होगा। आज घर, कार और यहां तक कि फोन भी EMI पर मिलने लगे हैं। लेकिन, ये आदतें आपको वेल्थ बनाने से रोकती हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।