आसपास नहीं है ATM? बस एक QR कोड स्कैन करने से मिलेगा कैश, देश के किसी भी कोने में करेगा काम

क्या आपने सोचा है कि आप बस मोबाइल से एक QR कोड स्कैन करें और आपको कैश मिल जाए। आपको पैसा निकालने के लिए बैंक ब्रांच या एटीएम ढूंढने की जरूरत न पड़े। बस मोबाइल से क्यूआर कोड स्कैन किया और पैसा हाथ में आ गया

अपडेटेड Sep 16, 2025 पर 4:04 PM
Story continues below Advertisement
क्या आपने सोचा है कि आप बस मोबाइल से एक QR कोड स्कैन करें और आपको कैश मिल जाए।

क्या आपने सोचा है कि आप बस मोबाइल से एक QR कोड स्कैन करें और आपको कैश मिल जाए। आपको पैसा निकालने के लिए बैंक ब्रांच या एटीएम ढूंढने की जरूरत न पड़े। बस मोबाइल से क्यूआर कोड स्कैन किया और पैसा हाथ में आ गया। ये सर्विस सिर्फ शहरों में नहीं गांवों में भी मिलने लगे, तो कैसा रहेगा? सरकार इस दिशा में अहम कदम उठाने वाली है। डिजिटल पेमेंट्स में यूपीआई भारतीय अर्थव्यवस्था की सबसे बड़ी ताकत बनकर उभरा है। अब यही यूपीआई कैश विदड्रॉल को भी बेहद आसान बना सकता है, खासकर वहां जहां एटीएम और बैंकिंग सर्विस कम हैं

क्या है नया प्रस्ताव

नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) से कहा है कि मोबाइल फोन से क्यूआर कोड स्कैन करके बिजनेस कॉरेस्पोंडेंट्स (BCs) यानी ग्रामीण इलाकों में मौजूद माइक्रो-ब्रांचेस से कैश निकाले की सुविधा दी जाए


अभी क्या है स्थिति?

फिलहाल यूपीआई से केवल कुछ यूपीआई-एनेबल्ड एटीएम और कुछ दुकानदारों के जरिए ही कैश से पैसा निकाल सकते हैं। इनकी लिमिट शहरों में 1,000 रुपये और ग्रामीण इलाकों में 2,000 रुपये है। लेकिन अगर नया सिस्टम लागू हो गया तो पूरे देश में मौजूद 20 लाख से ज्यादा BC प्वाइंट्स से आसानी से कैश निकाला जा सकेगा।

कैसे काम करेगा सिस्टम

ग्राहक को सिर्फ BC आउटलेट पर जाकर क्यूआर कोड स्कैन करना होगा और वह प्रति ट्रांजेक्शन 10,000 रुपये तक निकाल सकेगा। हर निकासी के बीच 30 मिनट का अंतराल जरूरी होगा। इसमें एटीएम कार्ड या आधार आधारित फिंगरप्रिंट की जरूरत नहीं होगी, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में बार-बार आने वाली बायोमेट्रिक दिक्कतें खत्म हो जाएंगी।

सिक्योरिटी की चुनौती

हालांकि सुविधा के साथ जोखिम भी आते हैं। साइबर सुरक्षा एक्सपर्ट ने चेतावनी दी है कि अगर मजबूत सुरक्षा व्यवस्था नहीं हुई तो डिजिटल फ्रॉड के मामले बढ़ सकते हैं। पहले भी चुराए गए पैसों को BC नेटवर्क के जरिए घुमाने के मामले सामने आ चुके हैं। इसलिए पहचान की पुख्ता जांच और सिक्योरिटी फीचर जरूरी होंगे।

क्यों है यह बदलाव अहम

अगर यह योजना सफलतापूर्वक लागू हुई तो छोटे शहरों और गांवों में बैंकिंग सुविधा क्रांतिकारी रूप से बदल जाएगीजिन लोगों को एटीएम कार्ड या बायोमेट्रिक सिस्टम में दिक्कत होती है, वे अब सिर्फ एक क्यूआर स्कैन से पैसा निकाल पाएंगे। यह न सिर्फ फाइनेंशियल स्तर पर सभी को जोड़ने की दिशा में मजबूत कदम हो सकता है।

Gold Rate Today: फेडरल रिजर्व की पॉलिसी से पहले गोल्ड रिकॉर्ड ऊंचाई पर, आपको क्या

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Sep 16, 2025 4:04 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।