Get App

नोएडा एयरपोर्ट के पास जमीन और फ्लैट होंगे महंगे! नए नियमों का प्रॉपर्टी मार्केट पर पड़ेगा असर

Noida International Airport: YEIDA बोर्ड ने एक प्रस्ताव पास किया है जिसके तहत एयरपोर्ट के 20 किलोमीटर दायरे में बनने वाली किसी भी बिल्डिंग के नक्शे को तभी मंजूरी मिलेगी जब वह एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) के दिशा-निर्देशों के हिसाब से होगी

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 08, 2025 पर 5:55 PM
नोएडा एयरपोर्ट के पास जमीन और फ्लैट होंगे महंगे! नए नियमों का प्रॉपर्टी मार्केट पर पड़ेगा असर
Noida International Airport: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है।

Noida International Airport: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है। ये फैसला सीधे तौर पर जमीन, प्रॉपर्टी और निवेश से जुड़े लोगों पर असर डालने वाला है। यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) ने यह साफ कर दिया है कि एयरपोर्ट के आसपास अब कंस्ट्रक्शन को लेकर नियम और सख्त होंगे। दरअसल, YEIDA बोर्ड ने एक प्रस्ताव पास किया है जिसके तहत एयरपोर्ट के 20 किलोमीटर दायरे में बनने वाली किसी भी बिल्डिंग के नक्शे को तभी मंजूरी मिलेगी जब वह एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) के दिशा-निर्देशों के हिसाब से होगी। अब नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के आसपासके इलाके में अंधाधुंध कंस्ट्रक्शन पर ब्रेक लग गया है।

AAI का कलर-कोडेड जोन मैप बनेगा गाइडलाइन

YEIDA के सीईओ आरके सिंह ने बताया कि यह कदम हवाई पट्टी और फ्लाइट के रास्ते को सुरक्षित रखने के लिए उठाया गया है। AAI पहले ही एक कलर-कोडेड जोनिंग मैप जारी कर चुका है। अब उसी के आधार पर यह तय होगा कि कहां, कितनी ऊंचाई और किस तरह का कंस्ट्रक्शन हो सकता है। इस प्रोसेस को सही तरीके से लागू करने के लिए YEIDA एक एक्सपर्ट कंसल्टेंट नियुक्त करने की भी तैयारी कर रहा है, जो पूरे एरिया का सर्वे करेगा।

रियल एस्टेट सेक्टर पर असर

सब समाचार

+ और भी पढ़ें