Silver Rate Today: 23 अक्टूबर को भाई दूज की सुबह चांदी के दाम में गिरावट है। यह 159000 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई है। धनतेरस और दिवाली पर भी चांदी का भाव टूटा था। पिछले साल धनतेरस से इस साल धनतेरस तक चांदी 70,300 रुपये या 70.51 प्रतिशत महंगी हुई है। देश के 10 बड़े शहरों में चांदी का रेट क्या चल रहा है, आइए जानते हैं...