Get App

Gold Price: वैश्विक बाजारों में लगातार तीसरे दिन लुढ़का सोना, रिकॉर्ड हाई देखने के बाद किन कारणों से बिकवाली

Gold Price: सोने की कीमत में हालिया गिरावट की प्रमुख वजह डॉलर में आई मजबूती है। निवेशक अमेरिका के खुदरा महंगाई के आंकड़ों का इंतजार कर रहे हैं। घबराहट में बिकवाली और ऊंचे स्तर पर मार्जिन कॉल ने शॉर्ट टर्म अस्थिरता को बढ़ावा दिया है

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Oct 24, 2025 पर 10:17 AM
Gold Price: वैश्विक बाजारों में लगातार तीसरे दिन लुढ़का सोना, रिकॉर्ड हाई देखने के बाद किन कारणों से बिकवाली
साल 2025 में अब तक यह 56 प्रतिशत मजबूत हो चुका है।

नया ऑल टाइम हाई क्रिएट करने के बाद सोना ​लगातार तीसरे दिन लुढ़का है। रॉयटर्स के मुताबिक, वैश्विक बाजारों में सोने का हाजिर भाव 0.2 प्रतिशत गिरकर 4,084.29 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। दिसंबर में डिलीवरी वाला यूएस गोल्ड फ्यूचर्स 0.9% बढ़कर 4,100.90 डॉलर प्रति औंस हो गया। सोना इस सप्ताह की शुरुआत में 4381.52 डॉलर प्रति औंस के नए पीक पर पहुंच गया था। साल 2025 में अब तक यह 56 प्रतिशत मजबूत हो चुका है।

रॉयटर्स के मुताबिक, गोल्डसिल्वर सेंट्रल के एमडी ब्रायन लैन का कहना है कि इस समय, लंबी अवधि में हम अभी भी सोने को लेकर आशावादी हैं। लेकिन शॉर्ट टर्म में निवेशकों को सतर्क रहना होगा क्योंकि अस्थिरता बहुत अधिक है।

डॉलर की मजबूती से सोने की कीमत को लगा झटका

सोने की कीमत में हालिया गिरावट की प्रमुख वजह डॉलर में आई मजबूती है। डॉलर इंडेक्स 0.2% चढ़ा है। निवेशक अमेरिका के खुदरा महंगाई के आंकड़ों का इंतजार कर रहे हैं, जो इस सप्ताह के अंत में आने वाले हैं। इन आंकड़ों से निवेशक ब्याज दरों पर फेडरल रिजर्व रुख को लेकर और संकेत तलाशेंगे। अमेरिकी सरकार के शटडाउन के कारण अहम सरकारी आंकड़े जारी होने में देरी हुई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें