नया ऑल टाइम हाई क्रिएट करने के बाद सोना लगातार तीसरे दिन लुढ़का है। रॉयटर्स के मुताबिक, वैश्विक बाजारों में सोने का हाजिर भाव 0.2 प्रतिशत गिरकर 4,084.29 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। दिसंबर में डिलीवरी वाला यूएस गोल्ड फ्यूचर्स 0.9% बढ़कर 4,100.90 डॉलर प्रति औंस हो गया। सोना इस सप्ताह की शुरुआत में 4381.52 डॉलर प्रति औंस के नए पीक पर पहुंच गया था। साल 2025 में अब तक यह 56 प्रतिशत मजबूत हो चुका है।
