Get App

नौकरी नहीं, इन तरीकों से बन सकती है वेल्थ, बिना काम करें भी भर जाएगी EMI

आज के दौर में ज्यादातर प्रोफेशनल लोग प्रमोशन, बढ़ी हुई सैलरी और बड़े टाइटल के पीछे भागते हैं। यही दौड़ धीरे-धीरे उन्हें रैट रेस में फंसा देती है। जानिये ऐसे तीन तरीके जहां आपका पैसा आपके लिए कमाएगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 12, 2025 पर 3:45 PM
नौकरी नहीं, इन तरीकों से बन सकती है वेल्थ, बिना काम करें भी भर जाएगी EMI
मानसून में होटल चुनते समय ध्यान रखें कि वह सुरक्षित जगह पर हो और पानी भरने की दिक्कत न हो। ऑनलाइन रिव्यू जरूर पढ़ें और पहाड़ी इलाकों में ढलान पर बने होटलों से बचें। कुछ होटल छाते और रेनकोट भी उपलब्ध कराते हैं, जो मददगार हो सकते हैं।(Photo: Canva)

जिंदगी की असली आजादी नौकरी नहीं देती लेकिन आपका पैसा दे सकता है, वह भी तब जब आपका पैसा आपके लिए कमाने का काम करे। आज के दौर में ज्यादातर प्रोफेशनल लोग प्रमोशन, बढ़ी हुई सैलरी और बड़े टाइटल के पीछे भागते हैं। यही दौड़ धीरे-धीरे उन्हें रैट रेस में फंसा देती है। यानी, रोजाना की भागदौड़ वाली जिंदगी में फंसा देती है जिसमें वह नौकरी सिर्फ होम-कार लोन की EMI चुकाना, बच्चों की फीस भरने से लेकर एलआईसी भरने के लिए करते हैं। फिर लालच होता है कि अच्छा काम करे प्रमोशन मिल जाए और सैलरी बढ़ जाए। आप फिर नौकरी-पैसा-ईएमआई के लूप में फंस जाते हैं। हम भूल जाते हैं कि असली आजादी ऐसी कमाई से मिलती है जो तब भी जारी रहे जब आप काम नहीं करते।

चार्टर्ड अकाउंटेंट नितिन कौशिक (FCA, LLB) का कहना है कि प्रमोशन या टाइटल टेंपरेरी उपलब्धी है। ये उपलब्धी नौकरी छोड़ते ही खत्म हो जाती है। टाइटल तब तक है जब तक आप नौकरी में हैं, लेकिन आपका रिज्यूमे आपको आजादी नहीं दे सकता। कौशिक के मुताबिकलोग अपने शुरुआती सालों में डिग्रियां और प्रमोशन पाने में ही उलझ जाते हैं, जबकि उन्हें शुरुआत से ही ऐसे एसेट्स बनाने चाहिए जो खुद ही पैसे कमाएं। यही फाइनेंशियल फ्रीडम है। जब आप पैसे के लिए नहीं, बल्कि पैसा आपके लिए काम करे।

ये तीन बना सकते हैं  वेल्थ

सब समाचार

+ और भी पढ़ें