Credit Cards

UPI 123 Pay: अब एक फोन कॉल से भी कर पाएंगे पेमेंट, नहीं होगी इंटरनेट की जरूरत

क्या आप जानते हैं कि अगर आपके फोन में इंटरनेट कनेक्शन नहीं है तो भी आप पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। यूपीआई के जरिये बिना इंटरनेट के भी पैसे ट्रांसफर किये जा सकते हैं। हाल में प्राइवेट सेक्टर बैंक HDFC बैंक ने UPI से जुड़े तीन डिजिटल सर्विस शुरू की है। नई लॉन्च सर्विस में UPI 123Pay IVR के जरिये भी पेमेंट कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि बिना इंटरनेट के कैसे पेमेंट कर सकते हैं

अपडेटेड Sep 23, 2023 पर 5:40 PM
Story continues below Advertisement
यूपीआई के जरिये बिना इंटरनेट के भी पैसे ट्रांसफर किये जा सकते हैं।

Payment Without Internet: इंटरनेट ने हमारे बहुत से कामों को पहले से आसान बना दिया है। अगर किसी को पैसा भेजना हो तो पहले बैंकों में जाना पड़ता था। चेक जमा कराना पड़ता था। अब आप ये काम घर बैठे मोबाइल के जरिए कर सकते हैं। इसके लिए आपको सिर्फ इंटरनेट की जरूरत है। क्या आप जानते हैं कि अगर आपके फोन में इंटरनेट कनेक्शन नहीं है तो भी आप पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। यूपीआई के जरिये बिना इंटरनेट के भी पैसे ट्रांसफर किये जा सकते हैं। हाल में प्राइवेट सेक्टर बैंक HDFC बैंक ने UPI से जुड़े तीन डिजिटल सर्विस शुरू की है। नई लॉन्च सर्विस में UPI 123Pay IVR के जरिये भी पेमेंट कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि बिना इंटरनेट के कैसे पेमेंट कर सकते हैं।

UPI 123Pay: IVR के माध्यम से कर सकते हैं पेमेंट

UPI 123Pay से कोई भी व्यक्ति केवल एक फोन कॉल करके आसानी से UPI पेमेंट कर सकता है। अगर उसके पास इंटरनेट या स्मार्टफोन न हो। तब भी पेमेंट किया जा सकता है। ग्राहक इंटरएक्टिव वॉयस रिस्पॉन्स यानी आईवीआर के जरिए आसानी से सर्विस की बुकिंग और पेमेंट कर सकते हैं।


UPI प्लग इन सर्विस

UPI प्लग-इन सर्विस के जरिये भी पेमेंट किया जा सकता है। शॉपिंग के दौरान आपको अलग-अलग ऐप्स के बीच स्विच करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

क्यूआर कोड (QR Code) पर ऑटोपे

क्यूआर पर ऑटोपे में आपको यूपीआई क्यूआर कोड का इस्तेमाल करके आसानी से ऑटोमेटिक पेमेंट सेट कर सकते हैं। यह हर बार मैन्युअल पेमेंट किये बिना ओटीटी ऐप्स सर्विस, मोबाइल बिल, सब्सक्रिप्शन आदि की पेमेंट कर सकते हैं।

ऑफलाइन भी कर सकते हैं UPI पेमेंट

अगर आपके फोन में इंटरनेट कनेक्शन नहीं है या सिगनल नहीं आ रहे हैं तो अपने फोन से *99# डायल करके UPI पेमेंट कर सकते हैं। इसके लिए आपको सिर्फ एक बार UPI ऐप पर अपना अकाउंट बनाना होगा। इसके साथ ही अपना फोन नंबर ही बैंक अकाउंट से लिंक करना है। देश में सभी मोबाइल कंपनियां अपने नेटवर्क पर *99# की सर्विस देती हैं। यह *99# सर्विस को हिंदी और अंग्रेजी समेत 13 भाषाओं में एक्सेस किया जा सकता है।

Valiant Laboratories IPO : 27 सितंबर को खुलेगा इश्यू, प्रति शेयर 133-140 रुपये का प्राइस बैंड तय

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Sep 23, 2023 5:37 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।