आपके UPI से पत्नी और बच्चे भी कर सकते हैं पेमेंट, जानें कैसे कर सकते हैं परिवार को एड

UPI Circle: अब डिजिटल पेमेंट करना और भी आसान हो गया है। NPCI की कंपनी NBSL ने BHIM ऐप में एक नया फीचर लॉन्च किया है – UPI Circle। इसकी मदद से आप अपने घर के किसी भरोसेमंद सदस्य जैसे माता-पिता, बच्चे या कोई और को अपने UPI अकाउंट से पेमेंट करने की इजाजत दे सकते हैं

अपडेटेड Apr 24, 2025 पर 12:46 PM
Story continues below Advertisement
NPCI की कंपनी NBSL ने BHIM ऐप में एक नया फीचर लॉन्च किया है – UPI Circle।

UPI Circle: अब डिजिटल पेमेंट करना और भी आसान हो गया है। NPCI की कंपनी NBSL ने BHIM ऐप में एक नया फीचर लॉन्च किया है – UPI Circle। इसकी मदद से आप अपने घर के किसी भरोसेमंद सदस्य जैसे माता-पिता, बच्चे या कोई और को अपने UPI अकाउंट से पेमेंट करने की इजाजत दे सकते हैं। लेकिन ध्यान रहे कि हर पेमेंट आपकी मंजूरी से ही होगा।

क्या है UPI Circle?

UPI Circle में आप 5 लोगों को चुन सकते हैं, जिन्हें आप अपने अकाउंट से पेमेंट करने की परमिशन देंगे। लेकिन जब वो पेमेंट करेंगे, तो आपको BHIM ऐप में नोटिफिकेशन मिलेगा और आपको अपना UPI PIN डालकर मंजूरी देनी होगी। यानी आप हर ट्रांजैक्शन पर पूरा कंट्रोल रख सकते हैं।


कैसे करें इस्तेमाल?

अपने फोन में नई BHIM ऐप (Version 4.0.2) डाउनलोड करें।

ऐप खोलें और UPI Circle सेक्शन में जाएं।

Add Secondary User पर क्लिक करें और उसका UPI ID डालें या QR स्कैन करें।

पेमेंट की इजाजत देने का तरीका चुनें – हर बार मंजूरी देनी होगी।

सामने वाले को एक रिक्वेस्ट जाएगी। वो एक्सेप्ट करेगा, फिर वो पेमेंट कर सकेगा और आप मंजूरी देंगे।

बुजुर्गों को कैसे फायदा होगा?

अगर आपके मम्मी-पापा या दादा-दादी डिजिटल पेमेंट करने में हिचकिचाते हैं, तो आप उन्हें UPI Circle में जोड़ सकते हैं। वो जब भी पेमेंट करेंगे, आप उन्हें मंजूरी दे सकते हैं। इससे उन्हें झंझट नहीं होगी और उनका काम भी आसान हो जाएगा।

बच्चों के लिए भी है बढ़िया

आप अपने बच्चों को स्कूल की फीस या जेब खर्च के लिए लिमिटेड एक्सेस दे सकते हैं। वो BHIM ऐप से पेमेंट कर सकेंगे, लेकिन आपकी मंजूरी के बिना कुछ नहीं होगा।

कुछ जरूरी बातें

एक सेकेंडरी यूजर एक बार में 5,000 रुपये तक खर्च कर सकता है।

आप 15,000 रुपये तक की मंथली लिमिट सेट कर सकते हैं।

सेकेंडरी यूजर के पास खुद का बैंक अकाउंट न हो, तब भी वो आपके जरिए पेमेंट कर सकता है।

Cash Limit At Home: घर में कितना रख सकते हैं कैश, इनकम टैक्स के नियम, पैसा रखने पर

Sheetal

Sheetal

First Published: Apr 24, 2025 12:43 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।