UPS: यूपीएस (UPS) आने के बाद से आपके मन में भी यही सवाल है कि कहां पेंशन ज्यादा मिलेगी? अगर आप गारंटीड पेंशन चाहते हैं और मार्केट रिस्क से दूर रहना चाहते हैं, तो UPS एक अच्छा विकल्प हो सकता है। लेकिन अगर आप अधिक रिटर्न के लिए तैयार हैं और शेयर बाजार को समझते हैं, तो NPS आपके लिए बेहतर साबित हो सकता है। अब सवाल यह है कि क्या आपको NPS से UPS में स्विच करना चाहिए? कहां आपको ज्यादा पेंशन मिलेगा।