टैक्स बचाने के लिए बचे हैं सिर्फ 45 दिन! अभी इन 5 बेस्ट ऑप्शन में करें निवेश, नहीं तो कट जाएगा मोटा पैसा

इस वित्त वर्ष के खत्म होने में सिर्फ डेढ़ महीने बचे हैं। अगर आपने अब तक टैक्स-सेविंग्स के लिए पर्याप्त निवेश नहीं किया है तो आपके पास इसके लिए 31 मार्च तक का वक्त है। 31 मार्च तक किए गए निवेश पर ही आप वित्त वर्ष 2023-24 के लिए टैक्स डिडक्शन क्लेम कर सकेंगे

अपडेटेड Feb 14, 2024 पर 4:39 PM
Story continues below Advertisement
इनकम टैक्स एक्ट, 1961 के सेक्शन 80सी के तहत एक वित्त वर्ष में मैक्सिमम 1.5 लाख रुपये का टैक्स-सेविंग्स इनवेस्टमेंट किया जा सकता है।

क्या आपने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए पर्याप्त टैक्स सेविंग्स इनवेस्टमेंट (Tax Savings Investment) कर लिया है? अगर नहीं तो आपको यह काम जल्द पूरा कर लेना चाहिए। यह वित्त वर्ष 31 मार्च को खत्म हो जाएगा। इस वित्त वर्ष का टैक्स सेविंग्स इनवेस्टमेंट आपको 31 मार्च तक करना होगा। एक बार अपने टैक्स सेविंग्स इनवेस्टमेंट को देख लेना ठीक रहेगा। इनकम टैक्स एक्ट, 1961 के सेक्शन 80सी के तहत एक वित्त वर्ष में मैक्सिमम 1.5 लाख रुपये का इनवेस्टमेंट किया जा सकता है। अगर आपने अब तक इस सीमा का पूरा फायदा नहीं उठाया है तो आपको जल्द बाकी निवेश करना होगा। हम आपको कुछ लोकप्रिय टैक्स-सेविंग्स इनवेस्टमेंट के बारे में बता रहे हैं। सरकार ने हाल में जनवरी-मार्च तिमाही के लिए इस स्कीम का इंटरेस्ट रेट बढ़ाकर 8.2 फीसदी कर दिया है।

1. म्यूचुअल फंड्स की टैक्स स्कीम (ELSS)

सेक्शन 80सी के तहत इनवेस्टमेंट के करीब एक दर्जन इंस्ट्रूमेंट्स आते हैं। इनमें सबसे लोकप्रिय म्यूचुअल फंड्स की टैक्स-सेविंग्स स्कीम है। इसे इक्विटी लिंक्ड सेविंग्स स्कीम (ELSS) भी कहा जाता है। इसमें एकमुश्त या हर महीने सिप के जरिए निवेश किया जा सकता है। FY24 के लिए अब आपके पास सिर्फ एकमुश्त निवेश का मौका बचा है। टैक्स सेविंग्स स्कीम में लॉक-इन पीरियड 3 साल होता है। इसका मतलब है कि निवेश करने के तीन साल बाद ही आप अपना पैसा निकाल सकेंगे। टैक्स-सेविंग्स वाले सभी इनवेस्टमेंट में लॉक-इन पीरियड होता है। लंबी अवधि में ईएलएसएस से बहुत अच्छा रिटर्न मिलता है।

2. पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF)


यह सरकार की स्मॉल सेविंग्स स्कीम में सबसे लोकप्रिय है। सरकार की स्कीम होने की वजह से इसमें निवेश पूरी तरह से सुरक्षित है। कई सरकारी और प्राइवेट बैंक में पीपीएफ की सुविधा उपलब्ध है। यह स्कीम 15 साल में मैच्योर होती है। इसका मतलब है कि पीपीएफ में निवेश शुरू करने पर आपको 15 साल बाद ही अपना पैसा इंटरेस्ट के साथ वापस मिलेगा। हालांकि, छठे साल से आंशिक विड्रॉल की इजाजत है। पीपीएफ लंबी अवधि के निवेश के लिए अच्छा इनवेस्टमेंट है।

3. सुकन्या समृद्धि योजना (SSY)

सरकार की यह सेविंग्स स्कीम लड़कियों के लिए है। माता-पिता अपनी बेटी के नाम से सुकन्या समृद्धि अकाउंट ओपन कर सकते हैं। बेटी की उम्र 10 साल से ज्यादा होने से पहले यह अकाउंट ओपन किया जा सकता है। इसे सिर्फ 250 रुपये के डिपॉजिट से ओपन किया जा सकता है। एक फाइनेंशियल ईयर में इस स्कीम में अधिकतम 1.50 लाख रुपये डिपॉजिट किया जा सकता है।

4. टैक्स सेविंग्स फिक्स्ड डिपॉजिट

बैंक का टैक्स सेविंग्स फिक्स्ड डिपॉजिट सबसे आसान इनवेस्टमेंट है। ज्यादातर बैंकों में यह स्कीम उपलब्ध है। हालांकि, इसका लॉक-इन पीरियड पांच साल है, जो म्यूचुअल फंड की टैक्स सेविंग स्कीम के मुकाबले ज्यादा है। इस पर इंटरेस्ट सामान्य एफडी जितना होता है। अभी सरकारी और प्राइवेट बैंकों के टैक्स सेविंग्स फिक्स्ड डिपॉजिट का इंटरेस्ट रेट 6.5 से 7.25 फीसदी के बीच है।

5. नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (NSC)

यह एक फिक्स्ड इनकम पोस्ट ऑफिस सेविंग्स स्कीम है। सरकार की स्कीम होने की वजह से इसमें निवेश पूरी तरह से सुरक्षित है। पोस्ट ऑफिस में इस स्कीम में इनवेस्टमेंट किया जा सकता है। इसमें न्यूनतम इनवेस्टमेंट अमाउंट 1,000 रुपये है। इस स्कीम में निवेश की कोई अधिकतम सीमा नहीं है। अभी इस स्कीम का इंटरेस्ट रेट 7.7 फीसदी है। इसका लॉक-इन पीरियड 5 साल है।

यह भी पढ़ें: IRDAI ने बीमा सुगम का ड्राफ्ट रेगुलेशन पेश किया, जानिए Bima Sugam से होंगे क्या फायदें

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Feb 14, 2024 4:39 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।