IRDAI ने बीमा सुगम का ड्राफ्ट रेगुलेशन पेश किया, जानिए Bima Sugam से होंगे क्या फायदें

बीमा सुगम इंश्योरेंस की दुनिया में क्रांतिकारी बदलाव लाएगा। यह एक डिजिटल प्लेटफॉर्म पर होगा। इस पर सभी तरह की बीमा कंपनियां और उनके प्रोडक्ट्स उपलब्ध होंगे। आबादी के बड़े हिस्से को बीमा के दायरे में लाने में भी यह प्लेटफॉर्म मददगार साबित होगा

अपडेटेड Feb 14, 2024 पर 2:28 PM
Story continues below Advertisement
यह डिजिटल प्लेटफॉर्म बीमा कंपनियों, पॉलिसीहोल्डर्स और इंटरमीडियरीज के लिए होगा।

इंश्योरेंस रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (IRDAI) ने बीमा सुगम के लिए ड्राफ्ट रेगुलेशन जारी कर दिया है। बीमा सुगम (Bima Sugam) एक इलेक्ट्रॉनिक इंश्योरेंस मार्केट प्लेस होगा। यह डिजिटल प्लेटफॉर्म बीमा कंपनियों, पॉलिसीहोल्डर्स और इंटरमीडियरीज के लिए होगा। इस प्लेटफॉर्म पर लाइफ, हेल्थ और जनरल इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदी जा सकेगी। साथ ही पॉलिसी सर्विसिंग, क्लेम सेटलमेंट और ग्रिवान्स रिड्रेसल जैसी सेवाएं भी इस पर मिलेंगी। इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करने के लिए कस्टमर्स को कोई फीस नहीं चुकानी होगी। ड्राफ्ट रेगुलेशन पर लोगों से 4 मार्च तक राय मांगी गई है।

कंपनीज एक्ट, 2013 के तहत बनेगा

आईआरडीए ने कहा कि इसे कंपनीज एक्ट, 2013 के तहत बनाया जाएगा। यह नॉट-फॉर-प्रॉफिट कंपनी होगी। इस कंपनी में लाइफ, जनरल और हेल्थ इंश्योरेंस कंपनियों की हिस्सेदारी होगी। किसी कंपनी के पास नियंत्रणयोग्य (Controlling) हिस्सेदारी नहीं होगी। जरूरत पड़ने पर शेयरहोल्डर्स को इसमें कंट्रिब्यूट करना होगा। आईआरडीए इस कंपनी के बोर्ड के दो सदस्य नॉमिनेट करेगा। रेगुलेटरी एप्रूवल के बाद इस कंपनी के चेयरपर्सन और सीईओ की नियुक्ति होगी। एक रिस्क मैनेजमेंट कमेटी भी बनाई जाएगी।


यह भी पढ़ें: अभी 10 लाख कहां निवेश करने पर होगी मोटी कमाई? जानिए Franklin Templeton के जानकीरमन रेंगाराजू की सलाह

दो साल से चल रही तैयारी

बीमा सुगम पर करीब दो साल से काम चल रहा है। बीमा नियामक का मानना है कि यह प्लेटफॉर्म पॉलिसीहोल्डर्स के हितों की रक्षा करेगा। इससे इंश्योरेंस के दायरे में आबादी के बड़े हिस्से को लाने में मदद मिलेगी। इससे इंश्योरेंस प्रोडक्ट्स आसानी से उपलब्ध होंगे। आईआरडीए के चेयरमैन ने बीमा सुगम को इंश्योरेंस इंडस्ट्री का यूपीआई बताया था। इससे 2047 तक पूरी आबादी को इंश्योरेंस के दायरे में लाने के लक्ष्य को हासिल करने में मदद मिलेगी।

यह इंश्योरेंस इंडस्ट्री का यूपीआई होगा

आईआरडीए के चेयरमैन देबाशीष पांडा ने पिछले साल जून में बीमा सुगम को लेकर डिस्ट्रिब्यूटर्स की चिंताएं दूर करने की कोशिश की थी। उन्हें डर था कि इस डिजिटल प्लेटफॉर्म के आ जाने से उनके बिजनेस पर असर पड़ेगा। उन्होंने कहा था कि इससे नौकरियों के मौके घटेंगे बल्कि उनमें इजाफा होगा। इससे बेहतर डिस्ट्रिब्यूशन मॉडल बनेगा।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Feb 14, 2024 2:23 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।