Page Industries के जून तिमाही के नतीजे अच्छे हैं। इस दौरान कंपनी के मार्जिन और वॉल्यूम में इजाफा हुआ है। कंपनी ने कहा है कि फेस्टिव सीजन की शुरुआत के बाद इस फाइनेंशियल ईयर की तीसरी तिमाही में वॉल्यूम और बढ़ेगा। कंपनी ने यह भी कहा है कि ऑटो रिप्लेनिशमेंट सिस्टम (ARS) का खराब असर अब खत्म हो रहा है। अब कंपनी की प्राइमरी सेल्स उसकी सेकेंडरी सेल्स के अनुरूप दिख रही है। कंपनी को अपनी लॉन्ग टर्म ग्रोथ का भरोसा है। उसे इंडिया में प्रीमियम प्रोडक्ट्स में ग्राहकों की बढ़ती दिलचस्पी का फायदा मिलने की उम्मीद है। कंपनी का ब्रांड इमेज स्ट्रॉन्ग है और रिटर्न रेशियो अच्छा है।
एनालिस्ट्स को Page Industries के शेयरों के अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है। वे निवेशकों को इस शेयर में निवेश बढ़ाने की सलाह दे रहे हैं। हालांकि, साल दर साल आधार पर जून तिमाही में कंपनी के रेवेन्यू में 7 फीसदी गिरावट आई है। वॉल्यूम साल दर साल आधार पर 11 फीसदी घटा है। इसकी वजह मार्केट में कमजोर सेंटिमेंट के साथ ही पिछले साल की जून तिमाही का हाई बेस है। लेकिन, तिमाही दर तिमाही आधार पर वॉल्यूम 31 फीसदी बढ़ा है।
जून तिमाही में कंपनी का रियलाइजेशन करीब 4 फीसदी बढ़ा है। इसमें प्राइस में वृद्धि के साथ ही बेहतर प्रोडक्ट मिक्स का हाथ है। पेज इंडस्ट्रीज ने कहा है कि प्रीमियम मेंस इनरवियर सेगमेंट की ग्रोथ अच्छी रही है, जबकि athleisure सेगमेंट की ग्रोथ पर असर दिख रहा है। साल दर साल आधार पर EBITDA मार्जिन में करीब 300 बेसिस प्वाइंट्स की गिरावट आई। हालांकि, तिमाही दर तिमाही आधार पर मार्जिन में तेज उछाल देखने को मिला है। यह कंपनी के 19-21 फीसदी के लॉन्ग टर्म मार्जिन गाइडेंस के करीब आ गया है।
कंपनी ने कहा है कि ARS का असर खत्म हो जाने से आगे प्राइमरी सेल्स एंड-रिटेल सेल्स के बराबर रहेगी। जून तिमाही के अंत में कंपनी का इनवेंट्री लेवल सामान्य लेवल पर आ गया है। कंपनी को इनरवियर सेल्स में अच्छी वृद्धि की उम्मीद है। इस सेगमेंट में बीती 3-4 तिमाहियों में सुस्ती देखने को मिली है। फेस्टिव सीजन की शुरुआत और ग्राहकों के खर्च बढ़ाने से इस वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में वॉल्यूम बढ़ने की संभावना है।
पेज इंडस्ट्रीज जनरल ट्रेड मार्केट में डिस्ट्रिब्यूशन पहुंच बढ़ा रही है। कंपनी न सिर्फ मेट्रो और टियर 1 शहरों में अपनी पहुंच बढ़ा रही है बल्कि यह नए टियर 2 और टियर 3 शहरों में भी अपनी मौजूदगी दर्ज करा रही है। कंपनी जनरल ट्रेड के अलावा एक्सक्लूसिव बिजनेस आउटलेट्स (EBO) ओपन कर रही है। यह मॉल जैसे लार्ज फॉरमैट स्टोर (LFS) में भी अपनी मौजूदगी बढ़ा रही है। कंपनी ने ई-कॉमर्स सेल्स पर भी फोकस बढ़ाया है। वह ऑनलाइन शॉपिंग में कस्टमर एक्सपीरियंस बेहतर करने की कोशिश कर रही है।
Page Industries के शेयर के मौजूदा कीमत (CMP) पर इसकी वैल्यूएशन अगले वित्त वर्ष में अनुमानित कमाई का 55 गुना (P/E) है। कंपनी की कमाई में वृद्धि और लंबी अवधि में अच्छी संभावनाओं को देखते हुए इसके शेयरों की रेटिंग को अपग्रेड किया जा सकता है। इसलिए निवेशकों के लिए इसके शेयरों में निवेश बढ़ाना फायदेमंद रहेगा।