Paytm Share Price: पेटीएम की पेरेंट कंपनी One 97 Communications के शेयरों में लगातार गिरावट जारी है। सोमवार को दोपहर 12.10 पर Paytm के शेयर 2.70% गिरकर 580.90 रुपए पर ट्रेड कर रहे हैं। हालांकि अभी Paytm के निवेशकों को राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि आगे आने वाले दिनों में Paytm के शेयरों में और गिरावट आ सकती है। Jama Wealth के CEO राम कल्याण मेदुरी की मानें तो Paytm का शेयर गिरकर 450 रुपए के निचले लेवल तक आ सकता है।
क्यों लगातार गिर रहा है शेयर?
Jama Wealth के CEO राम कल्याण मेदुरी का कहना है कि कंपनी का अभी तक कोई स्पष्ट बिजनेस मॉडल नहीं है। कंपनी के बिजनेस मॉडल को समझने में रिटेल इनवेस्टर्स को अभी वक्त लग सकता है। अपने इश्यू प्राइस से Paytm के शेयर करीब 70% तक गिर चुके हैं और आगे भी गिरावट जारी रह सकती है। मेदुरी का कहना है कि निवेशकों को Paytm जैसे किसी भी दूसरे IPO से दूर रहना चाहिए।
मैक्वायरी ने Paytm के शेयरों का टारगेट प्राइस 450 रुपए तय किया है। हालांकि मेदुरी का मानना है कि Paytm के शेयर इस लेवल को भी तोड़कर नीचे जा सकते हैं।
मेदुरी ने कहा कि दुनिया भर के केंद्रीय बैंक अब इंटरेस्ट रेट बढ़ा रहे हैं ताकि महंगाई पर काबू पाया जा सके। ऐसे में कंपनियों के लिए नए राउंड में फंड जुटाना मुश्किल होगा। लिहाजा उन्हें अपना निवेश बेचने की मजबूरी होगी।
अशनीर ग्रोवर ने क्या दी सलाह?
आमतौर पर Paytm की आलोचना करने वाले BharatPe के पूर्व मैनेजिंग डायरेक्टर अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover) ने 17 मार्च को ट्विटर पर पेटीएम (Paytm) के शेयर खरीदने की सलाह देकर अपने फॉलोअर्स को हैरान कर दिया। अशनीर ने कहा कि Paytm का शेयर चीख-चीखकर कह रहा है कि उसे खरीदा जाए। अशनीर ग्रोवर ने अपने फॉलोअर्स को यह सलाह ऐसे समय में दी, जब Paytm के शेयरों में लगातार भारी गिरावट जारी है।
Ashneer Grover ने अपने ट्वीट में लिखा, "पेटीएम का शेयर खरीदने का यही सबसे सही मौका है। इसकी वैल्यू 7 अरब लगी थी। सिर्फ फंड से 4.6 अरब डॉलर जुटाए गए थे। कैश इन हैंड करीब 1.5 अरब डॉलर होने चाहिए। ऐसे में 600 रुपये के मार्केट प्राइस पर, बाजार यह कह रहा है कि पिछले 10 सालों में 3.1 अरब डॉलर खर्च करके 5.5 अरब डॉलर की वैल्यू बनाई गई है। यह बैंक के FD रेट से भी कम है। इसे खरीदे लें।"