Paytm Share Price: पेटीएम की पेरेंट कंपनी One 97 Communications के शेयरों में लगातार गिरावट जारी है। सोमवार को दोपहर 12.10 पर Paytm के शेयर 2.70% गिरकर 580.90 रुपए पर ट्रेड कर रहे हैं। हालांकि अभी Paytm के निवेशकों को राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि आगे आने वाले दिनों में Paytm के शेयरों में और गिरावट आ सकती है। Jama Wealth के CEO राम कल्याण मेदुरी की मानें तो Paytm का शेयर गिरकर 450 रुपए के निचले लेवल तक आ सकता है।