इनवेस्टमेंट से बड़ा फंड तैयार करना चाहते हैं तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा। पहला, यह मन से निकाल दें कि अभी आपके पास निवेश के लिए पैसे नहीं बचते हैं। ज्यादातर लोग सिर्फ इसलिए निवेश की शुरुआत नहीं कर पाते कि उन्हें लगता है कि उनकी जो कमाई है, उसमें निवेश नहीं किया जा सकता। वे इनवेस्टमेंट के लिए उस वक्त का इंतजार करते हैं, जब उनके पास पर्याप्त पैसे होंगे। यह सोच आपको निवेश शुरू करने और लंबी अवधि में बड़ा फंड तैयार करने से रोकती है। आइए कुछ टिप्स के बारे में जानते हैं, जिनके इस्तेमाल से आप लाखों-करोड़ों का फंड तैयार कर सकते हैं।