फोनपे, गूगलपे, पेटीएम और BHIM ऐप से भी निकाल सकते PF का पैसा, जानिये कब से होगा ऐसा

PF ATM Withdrawal: कर्मचारियों के भविष्य निधि संगठन EPFO जल्द ही PF निकालने का तरीका बदलने वाला है। केंद्रीय श्रम मंत्री मनसुख मांडविया ने घोषणा की है कि EPFO 3.0 के तहत अब ATM से सीधे PF निकालना आसान होगा

अपडेटेड Mar 13, 2025 पर 2:11 PM
Story continues below Advertisement
PF ATM Withdrawal: कर्मचारियों के भविष्य निधि संगठन EPFO जल्द ही PF निकालने का तरीका बदलने वाला है।

PF ATM Withdrawal: कर्मचारियों के भविष्य निधि संगठन EPFO जल्द ही PF निकालने का तरीका बदलने वाला है। केंद्रीय श्रम मंत्री मनसुख मांडविया ने घोषणा की है कि EPFO 3.0 के तहत अब ATM से सीधे PF निकालना आसान होगा। यानी अब लंबी फॉर्मलिटीज, दफ्तरों के चक्कर और नियोक्ता की स्वीकृति का झंझट खत्म हो जाएगा।

अब PF निकालना होगा बैंक अकाउंट जितना आसान

पहले PF निकालने में काफी समय लगता था, लेकिन अब यह बैंक से पैसे निकालने जितना आसान होगा। EPFO अपने सिस्टम को अपग्रेड कर रहा है ताकि कर्मचारी ATM से कभी भी अपने PF का पैसा निकाल सकें। मंत्री मांडविया ने भी कहा कि यह आपका पैसा है, जब चाहें निकालिए।


ATM से PF कैसे निकलेगा?

EPFO की इस नई सुविधा के तहत आपका PF अकाउंट एक ATM-सपोर्टेड सिस्टम से लिंक होगा। पैसा निकालने के लिए आपको UAN यूनिवर्सल अकाउंट नंबर या लिंक्ड बैंक अकाउंट से पहचान वैरिफाई करनी होगी। साथ ही सुरक्षा के लिए OTP वेरिफिकेशन जैसी मल्टी-फैक्टर ऑथेंटिकेशन प्रोसेस लागू किया जाएगा।

UPI के जरिए भी मिलेगी PF से पैसा निकालने की सुविधा

ATM के अलावा EPFO UPI (Unified Payments Interface) से भी PF निकालने की सुविधा देने की तैयारी में है। इसका मतलब है कि आप PhonePe, Google Pay, Paytm, BHIM जैसे ऐप्स से भी सीधे PF निकाल सकेंगे। अभी PF निकालने में NEFT या RTGS से 2-3 दिन लगते हैं, लेकिन UPI से यह कुछ सेकंड में ये काम पूरा हो जाएगा।

EPFO 3.0 के तहत PF ATM कार्ड मिलेगा

EPFO ग्राहकों को जल्द ही एक स्पेशल PF ATM कार्ड मिलेगा, जिससे वे अपने PF अकाउंट से किसी नॉमिनी ATM पर पैसे निकाल सकेंगे। हालांकि, कौन-कौन से ATM इस सुविधा को सपोर्ट करेंगे, इसकी जानकारी अभी नहीं दी गई है। लेकिन EPFO ने भरोसा दिलाया है कि इसे आसान और यूजर-फ्रेंडली बनाया जाएगा।

PF निकालना होगा पहले से भी आसान

EPFO 3.0 के आने के बाद PF निकालने की प्रक्रिया पूरी तरह डिजिटल और इंस्टेंट हो जाएगी। लाखों कर्मचारियों को इससे फायदा होगा, खासतौर पर जब पैसे की तुरंत जरूरत हो। सरकार जल्द ही इस सुविधा की लॉन्चिंग डेट और पूरी प्रक्रिया की जानकारी जारी करेगी।

Gold Rate Today: ऑल-टाइम हाई छूने के बाद फिसला गोल्ड, आपको क्या करना चाहिए

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Mar 13, 2025 2:11 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।