गोल्ड 13 मार्च को ऑल-टाइम हाई को छूने के बाद फिसल गया। कमोडिटी एक्सचेंज एमसीएक्स में गोल्ड का अप्रैल फ्यूचर्स 86,875 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। यह गोल्ड का ऑल-टाइम हाई है। लेकिन, यह इस लेवल पर टिक नहीं पाया। बिकवाली दबाव से गिरकर लाल निशान में आ गया। दोपहर 1 बजे के करीब एमसीएक्स पर अप्रैल फ्यूचर्स 129 रुपये यानी 0.15 फीसदी की गिरावट के साथ 86,557 रुपये पर था। उधर, विदेशी बाजार में स्पॉट गोल्ड 0.2 फीसदी चढ़कर 2,938.24 डॉलर प्रति औंस था। अमेरिका गोल्ड फ्यूचर्स बगैर बदलाव के 2,945.70 डॉलर प्रति औंस था।
टैरिफ वॉर बढ़ने से गोल्ड की चमक बढ़ेगी
कमोडिटी एनालिस्ट्स का कहना है कि दुनिया में टैरिफ वॉर बढ़ता दिख रहा है। उधर, अमेरिका में इनफ्लेशन में कमी आई है। इन दोनों वजहों से गोल्ड की कीमतों को सपोर्ट मिला है। अमेरिका में इनफ्लेशन घटने से केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के इंटरेस्ट रेट में कमी करने की उम्मीद बढ़ी है। अमेरिका में इंटरेस्ट रेट घटने से गोल्ड (Gold) की चमक बढ़ सकती है। 2025 गोल्ड के लिए अच्छा रहा है। सिर्फ मार्च में गोल्ड की कीमतें 2,600 रुपये प्रति 10 ग्राम बढ़ी हैं।
जल्द 3000 डॉलर तक जा सकता है गोल्ड
Marex के एनालिस्ट एडवार्ड मेयर ने कहा, "मेरा मानना है कि गोल्ड के लिए 3,000 डॉलर अगला टारगेट है। यह अगले कुछ महीनों में हासिल हो सकता है। सीपीआई के डेटा उत्साहजनक हैं। लेकिन, इनफ्लेशन के डेटा में टैरिफ बढ़ने का असर शामिल नहीं है।" दुनियाभर में टैरिफ बढ़ने का असर आने वाले दिनों में दिखेगा। इससे महंगाई बढ़ेगी। महंगाई बढ़ने पर गोल्ड की डिमांड बढ़ सकती है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के कमोडिटी एनालिस्ट अनुज गुप्ता ने भी गोल्ड में तेजी का रुख जारी रहने की उम्मीद जताई है। उन्होंने अगले साल होली तक गोल्ड के 90,700 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच जाने का अनुमान जताया है।
यह भी पढ़ें: US Inflation: इंडिया और अमेरिका में इनफ्लेशन में बड़ी गिरावट, जानिए यह क्यों आपके लिए है बड़ी खबर
फाइनेंशियल एक्सपर्ट्स का कहना है कि दुनिया में जिस तरह की अनिश्चितता दिख रही है, उसमें गोल्ड का पोर्टफोलियो में शामिल करना जरूरी है। इसकी वजह यह है कि गोल्ड को निवेश क सबसे सुरक्षित विकल्प माना जाता है। इनवेस्टर के पोर्टफोलियो में गोल्ड की हिस्सेदारी 5-10 फीसदी तक होनी चाहिए। अगर आपके पोर्टफोलियो में गोल्ड की हिस्सेदारी इसस कम है तो आप गोल्ड में निवेश कर सकते हैं। अब गोल्ड में निवेश करना काफी आसान है। घर बैठे गोल्ड ईटीएफ और गोल्ड म्यूचुअल फंड्स की स्कीम में निवेश किया जा सकता है। हालांकि, गोल्ड ईटीएफ में निवेश करने के लिए डीमैट अकाउंट होना जरूरी है।