भारत में शादी सिर्फ एक इवेंट नहीं, एक भावना, परंपरा और यादों से जुड़ा बड़ा मौका होता है। लेकिन इस खुशी भरे मौके के साथ अक्सर एक बोझ भी आता है। और वो है.. पैसों की चिंता। 2024 में भारत में करीब 80 लाख शादियां हुईं, जिन पर करीब 10.7 लाख करोड़ रुपये खर्च हुए। यह आंकड़ा दिखाता है कि अब शादी के लिए पहले से पैसे की तैयारी करना पहले से ज्यादा जरूरी हो गया है।
