Credit Cards

अपने बच्चे के भविष्य के लिए कर रहे हैं प्लानिंग? जानिए SSY, NPS वात्सल्य और म्यूचुअल फंड जैसे बेस्ट ऑप्शंस के बारे में

Financial Planning For Children: PPF एक लंबी अवधि का निवेश विकल्प है, जिसकी वर्तमान ब्याज दर 7.1% है। इसकी ब्याज दर तिमाही आधार पर बदलती रहती है। इसमें जमा राशि से मिलने वाला ब्याज पूरी तरह से टैक्स मुक्त होता है

अपडेटेड Jun 14, 2025 पर 3:48 PM
Story continues below Advertisement
लंबी अवधि में फाइनेंशियल स्टेबिलिटी और ग्रोथ प्राप्त करने के लिए सही निवेश ऑप्शन चुनना बेहद महत्वपूर्ण होता है

Financial Planning For Children: हर माता-पिता स्वाभाविक रूप से अपने बच्चों के भविष्य को सुरक्षित करना चाहते हैं। इसके लिए फाइनेंशियल प्लानिंग करना मुश्किल लग सकता है लेकिन एक व्यवस्थित और अनुशासित तरीके से आप आसानी से अपने बच्चों के भविष्य के लिए एक बेहतर प्लानिंग कर सकते हैं। लंबी अवधि में फाइनेंशियल स्टेबिलिटी और ग्रोथ प्राप्त करने के लिए सही निवेश ऑप्शन चुनना बेहद महत्वपूर्ण होता है। देश में बच्चों के भविष्य को सुरक्षित करने और ग्रोथ के लिए विभिन्न निवेश योजनाएं उपलब्ध हैं। आइए कुछ सबसे बेहतरीन ऑप्शंस के बारे में बताते हैं:

1. सुकन्या समृद्धि योजना (SSY)

SSY भारत सरकार द्वारा समर्थित एक बचत योजना है, जो विशेष रूप से लड़कियों की वित्तीय सुरक्षा पर केंद्रित है। माता-पिता या कानूनी अभिभावक 10 वर्ष से कम उम्र की लड़की के लिए यह अकाउंट खोल सकते हैं। यह खाता 21 साल बाद या लड़की के 18 साल की होने के बाद शादी करने पर परिपक्व होता है। फिलहाल साल 2025 तक इसकी ब्याज दर 8.2% है, जो सालाना चक्रवृद्धि ब्याज के तौर पर बढ़ती है। इसमें सालाना ₹250 से ₹1.5 लाख तक जमा किए जा सकते हैं। सबसे प्रमुख बात ये है कि इस स्कीम को आयकर अधिनियम की धारा 80C के तहत टैक्स से छूट भी मिलता है।

2. पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF)

PPF एक लंबी अवधि का सरकारी-समर्थित निवेश विकल्प है, जिसकी वर्तमान ब्याज दर 7.1% है। बता दें कि इसकी ब्याज दर तिमाही आधार पर बदलती रहती है। इसमें जमा राशि से मिलने वाला ब्याज पूरी तरह से टैक्स मुक्त होता है, और इसमें किए गए योगदान पर धारा 80C के तहत टैक्स कटौती का लाभ भी मिलता है। 15 साल की लॉक-इन अवधि के साथ PPF हायर एजुकेशन जैसे दीर्घकालिक लक्ष्यों के लिए जबरदस्त स्कीम है।

3. नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (NSC)


NSC एक निश्चित आय वाला निवेश विकल्प है जिसकी परिपक्वता अवधि पांच साल होती है। यह प्रतिस्पर्धी ब्याज दरें प्रदान करता है जो समय-समय पर संशोधित होती हैं और इसमें 80C के तहत टैक्स बेनिफिट भी मिलता है। अर्जित ब्याज को फिर से निवेश किया जाता है, जिससे NSC बच्चे की शिक्षा के लिए धन जमा करने के लिए एक सुरक्षित विकल्प बन जाता है।

4. यूनिट-लिंक्ड इंश्योरेंस प्लान (ULIPs)

ULIPs बीमा और निवेश का एक मिक्स निवेश विकल्प हैं। इसमें प्रीमियम का एक हिस्सा जीवन बीमा के लिए जाता है, जबकि बाकी इक्विटी या ऋण साधनों में निवेश किया जाता है। ULIPs में पांच साल की लॉक-इन अवधि होती है और बाजार के प्रदर्शन के आधार पर उच्च रिटर्न की संभावना होती है। वे धारा 80C के तहत टैक्स लाभ प्रदान करते हैं। हालांकि निवेश करने से पहले संबंधित शुल्कों और जोखिमों की समीक्षा करना महत्वपूर्ण है।

5. म्यूचुअल फंड SIPs

सिस्टमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIPs) म्यूचुअल फंड में नियमित निवेश को आसान बनाते हैं, जो फाइनेंशियल डिसिप्लिन को बढ़ावा देता है और समय के साथ चक्रवृद्धि की ब्याज का लाभ दिलाता है। वैसे आपको बता दें कि ये विकल्प पूरी तरह से शेयर मार्केट के प्रदर्शन पर आश्रित रहता है। इसमें अन्य ऑप्शंस  के मुकाबले जोखिम थोड़ा ज्यादा रहता है।

6. बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट (FDs)

बैंक FD सुरक्षित और सुनिश्चित रिटर्न के कारण निवेशकों के लिए आज भी एक लोकप्रिय ऑप्शन बना हुआ है। हालांकि इसमें मिलने वाली ब्याज दरें आमतौर पर बाजार से जुड़े अन्य विकल्पों की तुलना में कम होती हैं। वैसे बच्चों के लिए स्पेशल FD उनके आगामी शैक्षिक खर्चों और अन्य जरूरतों को पूरी करने में मदद कर सकती हैं।

कैसे चुनें बेस्ट ऑप्शन?

किसी भी निवेश विकल्प को चुनने से पहले, प्रत्येक विकल्प के जोखिम, रिटर्न और लॉक-इन अवधि को समझना बहुत महत्वपूर्ण है। अपनी फाइनेंशियल प्लानिंग में कई ऑप्शंस को शामिल करना जोखिम को कम करता है और रिटर्न को अधिकतम करने में मदद करता है। इन योजनाओं के बारे में समझकर अपने लिए बेस्ट ऑप्शन चुनकर आप अपने बच्चे के लिए एक सुरक्षित वित्तीय भविष्य सुनिश्चित कर सकते हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।