PM Jan Dhan Yojna: पीएम जन धन योजना के तहत ये लोग नहीं खुलवा सकते अकाउंट, जानिये नियम

PM Jan Dhan योजना का मकसद यही था कि देश के हर नागरिक के पास अपना बैंक अकाउंट हो। जिससे हर सरकारी मदद आम लोगों के बैंक अकाउंट में दी जा सके। लेकिन आपको पता है कि योजना के तहत पीएम जन धन योजना के तहत कौन लोग बैंक अकाउंट नहीं खुलवा सकते

अपडेटेड Jun 13, 2025 पर 6:01 PM
Story continues below Advertisement
सरकार की तरफ से आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को बैंकिंग सर्विस से जोड़ने के लिए प्रधानमंत्री जन धन योजना (PMJDY) की शुरुआत की गई।

PM Jan Dhan Yojna: सरकार की तरफ से आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को बैंकिंग सर्विस से जोड़ने के लिए प्रधानमंत्री जन धन योजना (PMJDY) की शुरुआत की गई। सरकार ने यह योजना साल 2014 में शुरू की थी। इस योजना का मकसद यही था कि देश के हर नागरिक के पास अपना बैंक अकाउंट हो। जिससे हर सरकारी मदद आम लोगों के बैंक अकाउंट में दी जा सके। लेकिन आपको पता है कि योजना के तहत पीएम जन धन योजना के तहत कौन लोग बैंक अकाउंट नहीं खुलवा सकते?

ये लोग नहीं खोल सकते जन धन अकाउंट

यह योजना गरीब और वंचित तबके के लिए बनाई गई है। इसलिए कुछ वर्ग के लोग इससे बाहर रखे गए हैं।


केंद्र या राज्य सरकार में नौकरी करने वाले कर्मचारी जन धन अकाउंट नहीं खोल सकते

आयकर (Income Tax) देने वाले लोग जन धन अकाउंट नहीं खोल सकते।

आर्थिक रूप से समृद्ध व्यक्ति भी ये खाता नहीं खोल सकते हैं।

पहले से किसी सरकारी योजना के लाभार्थी भी इस योजना में अकाउंट नहीं खोल सकते।

कौन खोल सकता है जन धन खाता?

जन धन योजना के तहत कोई भी भारतीय नागरिक जिसकी उम्र 10 साल या उससे अधिक है, वह अपना बैंक अकाउंट जन धन योजना के तहत खोल सकते हैं। हालांकि, इंश्योरेंस से जुड़ी सुविधाओं का लाभ केवल उन्हीं को मिलेगा जिनकी उम्र 18 से 59 साल के बीच है। यह खाता जीरो बैलेंस (Zero Balance) पर खुलता है, यानी इसमें न्यूनतम अमाउंट रखना जरूरी नहीं है। सरकार की तरफ से आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को बैंकिंग सर्विस से जोड़ने के लिए प्रधानमंत्री जन धन योजना (PMJDY) की शुरुआत की गई थी।

जन धन खाता खोलने के फायदे

इस अकाउंट के साथ कई सुविधाएं और फायदे मिलते हैं।

1 लाख रुपये से अधिक का एक्सिडेंटल इंश्योरेंस।

30,000 रुपये का डेथ बेनिफिट (मृत्यु होने पर)।

RuPay डेबिट कार्ड की सुविधा मिलती है।

बैंक से कैश जमा और निकालने की सुविधा मिलती है।

केंद्र सरकार की योजनाओं की सब्सिडी सीधे अकाउंट में ट्रांसफर की जाती है।

जन धन खाता कैसे खोला जाता है?

स्टेप 1: अपने नजदीकी किसी भी सरकारी या प्राइवेट बैंक की शाखा में जाएं और जन धन योजना फॉर्म ले सकते हं। प्राप्त करें।

स्टेप 2: फॉर्म भरें और उसके साथ आधार कार्ड, पता प्रमाण, और अन्य जरूरी डॉक्यूमेंट्स की फोटोकॉपी लगाएं। ओरिजिनल डॉक्यूमेंट साथ ले जाना न भूलें।

स्टेप 3: भरे हुए फॉर्म को बैंक अधिकारी को जमा करें। डॉक्यूमेंट की जांच के बाद खाता कुछ ही दिनों में खोल दिया जाएगा।

प्रधानमंत्री जन धन योजना सिर्फ एक बैंक खाता नहीं है, बल्कि यह सरकार की एक महत्वपूर्ण पहल है जिससे करोड़ों लोगों को मुख्यधारा की बैंकिंग सर्विस से जोड़ा गया है। यह खाता लोगों को न सिर्फ वित्तीय सुरक्षा देता है, बल्कि सरकारी योजनाओं के लाभ भी आसानी से पहुंचाता है। अगर आपने अभी तक जन धन खाता नहीं खुलवाया है, तो आप ये खुलवा सकते हैं।

Income Tax नोटिस मिलने पर घबराएं नहीं, इन बातों का रखेंगे ध्यान तो नहीं होगी मुश्किल

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।